सन्दिग्ध अवस्था में किशोर का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, पिता ने हत्या की जताई आशंका
सन्दिग्ध अवस्था में किशोर का फांसी के फंदे से लटका मिला शव, पिता ने हत्या की जताई आशंका 

फतेहपुर। थरियांव थानां क्षेत्र के सीतापुर गांव में किशोर का सन्दिग्ध अवस्था में घर के अंदर शव लटकता देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलने ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घासीपुर मजरे औरेई हाल मुकाम थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव निवासी मानसिंह के 14 वर्षीय पुत्र सचिन का शव घर के अंदर सन्दिग्ध अवस्था मे लटकता देख पिता ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता मानसिंह ने बताया हम पत्नी और छोटे बेटे को लेकर इलाज करने गए थे। वापस जब घर लौटे तो सचिन को घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ देखा। उसने आत्महत्या नहीं की हमारे गांव निवासी खानी मौर्य से पुरानी रंजिश चल रही है। उसी ने हमारे बेटे की हत्या की है उसके खिलाफ कार्यवाई करेंगे।
टिप्पणियाँ