गोपालगंज ने जोगापुर को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
श्री नामदेव क्रिकेट टूर्नामेंट नामामऊ
4 जून को रतनपुर व गोपालगंज के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच
बिंदकी फतेहपुर।श्री नामदेव क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में जोगापुर व गोपालगंज के बीच मुकाबला हुआ। जोगापुर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग कर निर्धारण 14 ओवर में 120 रन बनाए उसके जवाब में गोपालगंज ने 6 ओवर में 125 रन बनाकर मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश हो गए।
नामामऊ गांव में चल रहे श्री नामदेव क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में जोगापुर तथा गोपालगंज टीम के बीच मुकाबला हुआ रविवार को खेले गए मैच में जोगापुर की टीम ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया जोगापुर की टीम में निर्धारित 14 ओवर में ऑल आउट होकर 120 रन बनाए। इसके जवाब में गोपालगंज की टीम ने महज छह ओवर में 125 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह गोपालगंज की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई। रविवार को खेले गए क्रिकेट मैच में जाहिर ने 44 रन बनाए और तीन विकेट लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया और मौजूद मुख्य अतिथि आदि लोगों ने शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रामबरन सिंह पटेल गिरजा शंकर तिवारी संजय सिंह परिहार रावेंद्र सिंह पटेल आदि लोग मौजूद रहे। श्री नामदेव क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि फाइनल मैच 4 जून को रतनपुर तथा गोपालगंज टीम के बीच खेला जाएगा।