विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन
विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन


फतेहपुर।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड प्रथम व तृतीय एवं सहायक अभियन्ता– विद्युत भण्डार गृह के अनुपस्थित रहने पर   स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के समक्ष कृषकों के द्वारा सामूहिक रूप से फसल बीमा का प्रीमियम बैंकों द्वारा बिना कृषक स्वीकृति के काटे जाने की शिकायत की गयी एवं फसल बीमा कम्पनी के द्वारा समय पर बीमा क्षतिपूर्ति का भुगतान न करने एवं उनके दावों को अकारण निरस्त किये जाने की शिकायत की गयी जिस पर जिलाधिकारी  ने अग्रणी जिला प्रबन्धक को कृषक एवं बैकर्स के साथ एक आवश्यक बैठक समय निर्धारित कर यथाशीघ्र आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये एवं प्रकरण के निदान हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए कि उनके स्तर से पत्र तैयार कर शासन को पत्र प्रेषित किया जाय ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही फसल बीमा प्रतिनिधियों को बीमित कृषकों की सूची को उपलब्ध कराये जाने के साथ समस्त बीमित कृषकों से बोयी गयी फसल की जानकारी कर उनकी बीमा प्रीमियम कटौती की सहमति की सूचना एक सप्ताह के अन्दर अग्रणी जिला प्रबन्धक के माध्यम से बैंकों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये।
उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन के सम्बन्ध में कृषकों को अवगत कराया गया एवं शासन की लाभार्थी परख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ऐसे कृषक जो इस योजना के लाभ से वंचित है उन्हें अपना आधार सीडिंग, ईकेवाईसी, एन.पी.सी.आई एवं भूलेख अंकन का कार्य यथाशीघ्र कराकर योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा सोलर पम्प एवं कृषि यंत्रीकरण योजना की विस्तृत जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा केला एवं प्याज की खेती करने एवं लाभार्थी परख योजनाओं के अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थीपरख योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय एवं कृषकों के विभाग द्वारा बने व्हाट्सग्रुपों में उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी समय-समय पर दिये जाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये गये।
चन्द्रपाल, निवासी नासिरपुर द्वारा राजकीय कृषि बीज भण्डार से हसवा से बीज क्रय किये जाने के उपरान्त पी०ओ०एस० मशीन के माध्यम से अनुदान न मिलने की समस्या की शिकायत की गयी।  प्रहलाद सिंह, निवासी साल्हेपुर ब्लाक अमौली द्वारा सोलर पम्प अनुदान पर न मिलने की शिकायत की गयी। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरणों का संज्ञान लेकर त्वरित निराकरण किये जाने हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया ।
जयराम पुत्र बजरंग निवासी डडिया द्वारा निजी नलकूप की विद्युत सामग्री को दिलाये जाने की मॉग की गयी। श्री बाबू सिंह निवासी ग्राम कोरारी ब्लाक बहुआ द्वारा दरवेशाबाद से बहुआ पावर हाउस तक 33 के०वी० विद्युत लाइन बनाये जाने की मॉग की गयी।  प्रीतम सिंह एवं धीरेन्द्र सिंह पुत्र ननकू निवासी ग्राम तक्कीपुर खागा द्वारा कृषकों द्वारा निजी नलकूप लगाये जाने हेतु कृषकों के पैसा विद्युत विभाग को जमा किये जाने के बावजूद भी विद्युत भण्डार गृह द्वारा सामग्री न दिये जाने की शिकायत की गयी।कैलाश पाल, प्रक्षेत्र अधीक्षक, मलवॉ के द्वारा राजकीय कृषि प्रक्षेत्र मलवा के भवन एवं खेतों के समीप विद्युत तार जो काफी नीचे है उन्हें ऊँचा कराये जाने की माँग की गयी। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड फतेहपुर को उपरोक्त शिकायतों का संज्ञान लेकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सम्पादित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जयदेव सिंह गौतम एवं अन्य कृषकगण निवासी असोथर द्वारा निचली गंगा नहर के सुजानपुर माइनर के गेट को खोलने एवं नहर जलापूर्ति कराये जाने की माँग की गयी। लोकनाथ पाण्डेय प्रगतिशील कृषक बिन्दकी द्वारा नहरों की ओसरा बन्दी कराये जाने, नहरों, रजबहो एवं नहर कोठियों में वृहद वृक्षारोपण तथा नहरों के गूलों की नालियों की सफाई कराकर उन्हें पक्का कराये जाने की माँग की गयीं। छोटे सिंह, निवासी कोडार द्वारा ग्राम महाखेडा के अन्दर नहर पुलिया निर्माण कराये जाने व पथरी पम्प कैनाल की सभी 03 मोटरों को चालू कराये जाने की मॉग की गयी। श्री विवेक सिंह, युवा ब्लाक अध्यक्ष ऐराया द्वारा रामगंगा नहर के टेल तक नहर जलापूर्ति कराये जाने की माँग की गयी। रमाकान्त पाण्डेय निवासी ग्राम कहिंजरा द्वारा निचली गंगार नहर से नोन नदी में पानी छोडे जाने की माँग की गयी। जिलाधिकारी महोदया ने समस्याओं के निराकरण हेतु अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया।बाबू सिंह निवासी कोरारी ब्लाक बहुआ द्वारा अपनी भूमि में लगे शीशम के पेडो को काटे जाने की स्वीकृति की मॉग की गयी, जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में प्रभागीय निदेशक, वन्य जीव प्रभाग को निर्देश दिये गये कि प्रकरण की जाँच कर आवश्यक कार्यवाही सम्पादित करें।
राजेन्द्र सिंह पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राग बाला का पुरवा, खागा फतेहपुर द्वारा साधन सहकारी समिति खासमऊ को चालू कराये जाने की मांग की गयी। जिलाधिकारी महोदया ने प्रकरण का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु सहायक आयुक्त  निबन्धक सहकारिता को निर्देशित किया गया। रमाकान्त त्रिपाठी निवासी ग्राम कहिंजरा अमौली द्वारा राजकीय नलकूप संख्या 44 बी०जी० में पाइपलाइन डाले जाने की माँग की गयी। मोतीलाल शास्त्री निवासी ग्राम डीघ ब्लाक मलवा द्वारा राजकीय नलकूप संख्या 184 बी०जी० में पाइपलाइन डाले जाने की माँग की गयी। जिलाधिकारी ने समस्या के निदान हेतु अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित किया गया।   कृषि एवं उससे सम्बद्ध विभागाध्यक्षों को अनिवार्य रूप से किसान दिवस में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि जिन प्रकरणों पर कृषकों के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है उनका त्वरित संज्ञान लेकर गुणवत्ता परख निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये। 
बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने उपस्थित समस्त अधिकारियों व कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया।
इस मौके पर उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, रा०जला०, भूमि संरक्षण अधिकारी ई०ई०सी, जिला उद्यान अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक निदेशक, मत्स्य, उप प्रभागीय वनाधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं नरसिंह पटेल, लोकनाथ पाण्डेय, जयदेव सिंह गौतम, रमाकान्त त्रिपाठी प्रगतिशील कृषक सहित अन्य कृषकगण उपस्थित हुए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र