सरकंडी का होगा संपूर्ण विकास सभी मजरे जुड़ेंगे पक्की सड़क से
फतेहपुर।सरकंडी गांव में निर्मित आरसीसी, इंटरलॉकिंग मार्ग औरअन्नपूर्णा भवन का लोकार्पण अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता ने फीता काटकर किया और उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सरकंडी हमारे दिल में बसी है हम सरकंडी का संपूर्ण विकास कराने के लिए प्रयासरत हैं सरकंडी के सभी मजरों को पक्की सड़क से जोड़कर ग्रामीणों की यातायात समस्या को दूर किया जाएगा साथ ही गांव की गलियां भी कच्ची नहीं रहेंगी।
असोथर विकासखंड क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सरकंडी में बेतहाशा विकास हुआ है लेकिन अभी भी इस गांव में समस्याएं हैं जिन्हें दूर करने का प्रयास जारी है सरकंडी के रमदी का डेरा में भाजपा नेता, प्रधान सरकंडी संतोष द्विवेदी के द्वारा छःसौ मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण कराया गया है वहीं विधायक निधि से सरकंडी खास में सवासौ मीटर आरसीसी का निर्माण पूर्ण हुआ है सैंबसी में अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार हो गया है जिन्हें आज विधायक ने जनता को समर्पित कर दिया।भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष वैभव द्विवेदी ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकंडी के सभी बड़े मजरे संपर्क मार्ग से जुड़ गए हैं कुछ छोटे मजरे शेष हैं जिनमे काम जारी है
गांव में जितने भी गरीब परिवार हैं सबके पक्के माकान बनवाने के लिए कवायद चल रही है भाजपा सरकार में गांव गरीबों का तेजी से विकास हुआ है यह विकास चक्र रुकने वाला नहीं है आगे भी इसी गति से चलता रहेगा हम अपने ग्राम पंचायत के विकास के लिए पूरी लगन के साथ लगे हैं हर घर नल जल योजना से गांव में पांच पानी टंकियों का निर्माण होना है सभी घरों में बिजली का करंट पहुंच गया राम महेश ने विचार रखे खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने शासन द्वारा चलाई जा रही लाभकारी एवं विकास योजना की बिंदुवार जानकारी ग्रामीणों से साझा किये भाजपा नेता प्रकाश गुप्ता अनिलराज गुप्ता चेतन त्रिपाठी सुशील अवस्थी बाबूलाल मुनीम पंचायत सचिव जेई रामाशीष यादव सहित ग्रामीण रहे।