ई-रिक्से की टक्कर से बाइक सवार गंभीर, अस्पताल में भर्ती
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीरनपुर मोहल्ले में ई-रिक्से ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेरा गढ़ीवा गांव निवासी वीरेंद्र कुमार का 18 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार बाइक पर सवार होकर किसी काम से शहर आया था। जब वह पीरनपुर मोहल्ले में पहुंचा तभी ई-रिक्से ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।