कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन
बाँदा - अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) बाँदा की अध्यक्षता में दिनांक 20 जून 2024 अपरान्ह 04.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन कैप्टन (आई.एन.) अजय कुमार कंवर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बांदा द्वारा सम्पन्न कराया गया। उक्त बैठक में भूतपूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों ने अपनी समस्याओं से अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) महोदय को अवगत कराया, जिस पर प्राप्त 03 शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण कराने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को भेजने का निर्देश प्रदान किया ।
2.बैठक में पुलिस, राजस्व, व भूतपूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितो से प्राप्त प्रार्थना पत्रो पर अन्य विभागो से सम्बंधित शिकायतो पर विचार हुआ और सम्बंधित विभाग को निस्तारण का निर्देश प्रदान किया गया ।
उक्त बैठक में वेद प्रकाश मौर्य जी सीडीओ, डा० आर.एन.प्रसाद जी ए.सी.एम.ओ., श्री विनोद कुमार जी, मुख्य कोषाधिकारी बांदा, श्री अजय कुमार जी सी०ओ० सिटी, श्री राम जी दुबे जी, जिला सूचना अधिकारी, श्री ओ.पी. पाण्डेय जी, प्रभारी सेवायोजन अधिकारी, अभिशेष अवस्थी जी जिला समाज कल्याण अधिकारी बांदा, श्री रवीन्द्र प्रसाद गुप्त जी जे०ई० बी० डिप्टी डी०ए० बांदा, श्रीमती नीलम चौधरी, ई.ओ० नगर पालिका परिषद बांदा, सी०एल० संखवार जी. डिप्टी लीड बैंक मैनेजर, व सैनिक बन्धुओ तथा उनके आश्रितो ने प्रतिभाग किया।