सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न


फतेहपुर।विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता  सड़क सुरक्षा समिति की बैठक  संपन्न हुई।  बैठक मे   रायबरेली व कानपुर एन0 एच0 आई0 के पी0डी0 अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सम्बंधितो को दिये|उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए विस्तृत चर्चा की, और यातायात को सुगम बनाने हेतु सड़क निर्माण से संबंधित कार्यदाई संस्थाये  सड़को का निरीक्षण करते हुए आवश्यकतानुसार सफेद पट्टी, संकेतक, स्पीड ब्रेकर व स्पीड लिमिट बनाये व यदि गड्डे है तो पैचिंग भी कराई जाय।  सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत  शहर  के जिन चौराहो के फुटपात मे अतिक्रमण (जैसे -सब्जी की दुकान/ठेले आदि लगाये जाते है ) के लिए कार्ययोजना बनाकर शहर मे स्थान चिह्नत कर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका व पुलिस अधिकारी  आपस मे समन्वय बनाकर अतिक्रमण हटवाये साथ ही सब्जी की दुकान/ठेले आदि को चिह्नत स्थान मे स्थापित भी कराये।उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों को सीटबेल्ट लगाने के लिए जागरूक करे, यातायात नियमों का पालन के लिए विभिन्न माध्य्म से प्रचार -प्रसार भी कराया जाय,साथ ही यातायात नियमों न पालन करने वाले वाहन चालकों एवं स्वामियों पर सुसंगत धाराओं के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर इस मौके पर  उप जिलाधिकारी खागा, उप जिलाधिकारी बिंदकी, प्रभागीय वनाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी,एआरटीओ प्रशासन, प्रवर्तन, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र