बिजली की केबिल टूटकर गिरने से अधेड़ की करंट से मौत
फ़तेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव में बिजली की केबिल टूट कर गिरने से करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के टेनी गाँव निवासी स्व.श्रीपाल का 55 वर्षीय पुत्र रूपन गाँव के समीप स्थित बाग में भैस बांधकर घर लौट रहा था। तभी रास्ते मे बिजली का केबिल टूटकर उसके ऊपर गिर गया। जिससे बिजली के करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।