जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में विकास एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध मे हुई बैठक
बाँदा - जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के महर्षि बामदेव सभागार में विकास एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यों के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार जानकारी लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ अवश्य पहुंचाया जाए। उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाते हुए समय से विभागीय लक्ष्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये, यदि किसी योजना व निर्माण कार्य हेतु धनराशि की आवश्यकता हो तो उसकी समय मांग करते हुए कार्यों को पूर्ण करायें। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्माण किये गये आवासों की प्रगति की समीक्षा करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण हेतु गड्ढों की खुदान एवं पौध रोपने की तैयारी तथा लक्ष्य के अनुरूप सम्बन्धित विभागों द्वारा वृक्षारोपण किये जाने की तैयारी समय
से किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने वर्षा जल संरक्षण हेतु मेडबन्दी, जल संरक्षण के लिए तालाबों की खुदाई व खेत-तालाब योजना के अन्तर्गत जल संरक्षण हेतु किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गौवंश संरक्षण के अन्तर्गत गौशालाओं के रख-रखाव का नियमित निरीक्षण किये जाने तथा गौवंशों का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति गाँवों में किये जाने हेतु अवशेष कार्यों को शीघ्र कार्य में तेजी लाकर पूरा किये जाने तथा पाइप लाइन बिछाने हेतु खोदी गयी सड़कों को शीघ्र ठीक कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम को दिये। उन्होंने विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विभागवार प्रगति की जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि लक्ष्य के अनुरूप कार्यों को पूर्ण कराया जाए।
राजस्व विभाग के कार्यों के अन्तर्गत राजस्व विभाग के अधिकारियों को पुराने राजस्व वादों का शीघ्र निस्तारण किये जाने तथा तहसील दिवस व 10 से 12 बजे तक प्राप्त होने वाली जन शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका निस्तारण संवेदनशीलता के साथ किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी वि०/रा० श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, पीडी डीआरडीए, उप जिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।