निः शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
फतेहपुर।डा.काउंट सीजर मैटी क्लीनिक ब्लॉक अमौली में निः शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉ. देवानंद द्वारा किया गया यह शिविर बोर्ड ऑफ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा अनुमोदित है निः शुल्क शिविर लगाने के लिए उक्त बोर्ड ने इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उपलब्ध कराया है
इ. एच. डा. रश्मी प्रभारी अधिकारी ज़िला, कानपुर देहात ने अत्यधिक गर्मी होने के कारण मरीज़ों तथा अन्य लोगों को पेड़- पौधे लगाने की सलाह दिया ।और बताया कि इस चिकित्सा पद्धति की दवाइयां अभी तक किसी भी मरीज को कोई नुकसान नहीं किया है,बल्कि फ़ायदा ही हुआ है। इस कैंप में अधिकतर महिलाएं अपने निजी समस्याओं को लिये परामर्श लेने आईं। जिन्हें देखने के बाद डॉक्टर रश्मि ने उचित सलाह तथा उचित दवाइयां दीं।
ई. एच डा विपाशा ने अत्यधिक गर्मी के कारण पेय पदार्थों का अधिक उपयोग करने की सलाह दिया। चाय और काफी कम मात्रा में उपयोग करने तथा तेज धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी ।यदि आवश्यकता पड़े बाहर निकालने की तो कानों को ढक कर निकलें।इस कैंप में महिला रोगी 20 , पुरुष रोगी 23, बच्चे 8
कुल 51 रोगी कैंप में आए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सतत् प्रयास जारी रहेंगे।ई.एच.डा.वकील अहमद प्रभारी अधिकारी जनपद फ़तेहपुर ने ई.एच.डा.देवानन्द और उनकी सहयोगियों को समाज की सेवा में निरंतरता बनाए रखने के लिए उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।