बूथ कार्यकर्ता सहित पार्टी पदाधिकारीयों द्वारा मनाया गया बलिदान दिवस
बूथ कार्यकर्ता सहित पार्टी पदाधिकारीयों द्वारा मनाया गया बलिदान दिवस

फतेहपुर।पार्टी के विचारक व पुरोधा श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुये कार्यक्रम।
चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आदर्शों पर चलने का दोहराया गया संकल्प
जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सहित सभी मंडलों व बूथों पर पार्टी के प्रमुख कार्यक्रमों में एक बलिदान दिवस को पार्टीजनों द्वारा बड़े ही आस्था भाव से मनाया गया, जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा श्रद्धेय बलिदानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई।,श्री पाल द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जनसंघ के संस्थापक श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी द्वारा अखंड भारत की परिकल्पना की सिद्धि को सदैव ही संघर्ष किया गया,एक देश एक विधान,एक निशान को लेकर वह अन्तिम सांसों तक संघर्ष करते रहे, हम सभी श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान को सदैव उनके बताए मार्ग पर चलते हुए याद करते रहेंगे, कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, अभिषेक श्रीवास्तव,दीपक दुबे सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे, वहीं असोथर मंडल में जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह द्वारा 'अखंड भारत' के स्वप्नद्रष्टा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के पावन बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई 
उन्होंने कहा कि श्रद्धेय बलिदानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी द्वारा कश्मीर से धारा-370 को हटाने के लिए व्यापक आंदोलन किये गये, और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने प्राण भी त्यागने पड़े।माँ भारती की सेवा के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे।
इस अवसर पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष गौरव गौतम, महामंत्री राघवेन्द्र सिंह, निर्मल सिंह चौहान, विवेक मिश्रा,कामता कोविंद सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ