सीएचसी ले जाते समय पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़
सीएचसी ले जाते समय पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़

बीसी संचालक के साथ की थी लूट, एक लाख नगद व तमंचा-कारतूस बरामद

फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ लिया। बदमाशों के पास से एक लाख नगद तमंचा कारतूस लूट में इस्तेमाल बाइक और बैंक के कागजात भी बरामद हुआ। मेडिकल कराने लेकर जा रही पुलिस की रायफल छीनकर बदमाश ने पुलिस पर तानी थी।
बता दें कि थाना क्षेत्र के ही औरेई निवासी 30 वर्षीय अतुल कुमार तिवारी असोथर थाने के सातों धरमपुर में एसबीआई की टाइनी शाखा संचालित करता है। वह 27 मई की सुबह एसबीआई थरियांव स्थित मेन ब्रांच से टाइनी शाखा के लिए कैश लेकर जा रहा था। रास्ते में बरियापुर मोड के पास पीछे से आये बाइक सवार तीन बदमाशों ने अतुल को बाइक ओवर टेक कर घेर लिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने सिर पर हमला कर घायल कर दिया था। दिनदहाड़े हुई लूटपाट की वारदात से हड़कंप मच गया था। वारदात के दूसरे दिन एडीजी भानू भाष्कर और आईजी प्रयागराज प्रेम गौतम ने घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल की थी। इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती रहे बीसी संचालक का हाल जानने अधिकारी पहुंचे थे। थाना थरियांव व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा कोर्रा सादात मोड के पास से विनोद पासवान पुत्र रघुनाथ पासवान निवासी अहिमात मजरे जानिकपुर व सबी पुत्र कैलाश पासवान निवासी टीकर थाना असोथर को गिरफ्तार किया गया। बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया इनके निशानदेही पर  अभियुक्त अनिल पासवान को उसके गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से उनकी निशानदेही लूट से संबंधित नगद 102000 रूपये, घटना में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व कारतूश 315 बोर, लूट के पैसे से खरीदा गया मोबाइल आदि बरामद किया गया।
कोड-
27 मई को थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के साथ हुई लूट की घटना में गिरफ्तार चार अभियुक्तों को प्रातः पुलिस हस्वा सीएचसी मेडिकल के लिए ले जा रही थी जहां उनमें एक अभियुक्त पेशाब करने के बहाने नीचे उतरा और पुलिस की राइफल छीन कर उन पर तान दी। आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में बदमाश घायल हुआ है। मामले में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। बताया कि उक्त बदमाशों के कब्जे से नगदी, खरीदे गए मोबाइल व बाइक बरामद कर ली। इनमें एक अभियुक्त फरार है जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी- उदय शंकर सिंह, पुलिस अधीक्षक फतेहपुर।
----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में युवती ने फांसी लगा दी जान
- मृतका के चाचा ने ससुरालीजनों पर हत्या का मढ़ा आरोप
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ऐलई में रविवार की शाम संदिग्ध अवस्था में 24 वर्षीय युवती ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के चाचा ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार चित्रकूट जनपद के थाना कर्बी कंधईपुर निवासी फूलचंद्र ने अपनी पुत्री गोमती देवी की शादी 20 फरवरी 2023 को ऐलई गांव निवासी धर्म सिंह के पुत्र विनोद लोधी के साथ की थी। बताते हैं कि शनिवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चाचा विक्रम सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही पति सहित ससुरालीजन दहेज में गाड़ी व रूपयों की मांग को लेकर आए दिन उसकी भतीजी को मारते-पीटते थे। यही नहीं कई-कई दिन भूखा-प्यासा रखते थे। मांग पूरी न होने पर शनिवार की शाम ससुरालीजनों ने पहले उसकी भतीजी को मारने-पीटने के बाद हत्या कर दी बाद में आत्महत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। उसने बताया कि भतीजी का शव फांसी पर लटका था लेकिन उसका पैर व घुटना जमीन को छू रहा था। इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या करके शव को लटकाया गया है। उसने बताया कि थाने में पति सहित चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
------------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के धनीपुर गांव निवासी मेधा का 26़ वर्षीय पुत्र सतेंद्र अपने साथी दुर्गेश पुत्र दुर्गा 24 वर्ष के साथ बाइक से बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहां स्थित ईंट भट्ठे से वापस आ रहा था। जैसे ही ये लोग जोनिहां चौराहा से आगे बढ़े तभी सामने से तेज रफ्तार आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इसी प्रकार राधानगर थाना क्षेत्र के रारा चांदपुर गांव निवासी महेंद्र पाल का 24 वर्षीय पुत्र अनुराग बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था जब वह जयरामनगर चौराहे पर पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने सतेंद्र व दुर्गेश की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र