कई दिनों से लापता युवक का मिला हत्यायुक्त शव
कई दिनों से लापता युवक का मिला हत्यायुक्त शव

फोटो कैमरा के लिए ले ली जान


फतेहपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर इलाके से बीती 15 जून को अचानक लापता हुए एक युवक का शव उसके शराबी दोस्त के घर से आज पुलिस ने बरामद किया। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के पीछे फोटो कैमरा आरोपी को वापस न देने का विवाद सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का बारीकी से निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार पटेल नगर के रहने वाले फैसल रजा (42) की मोहल्ला के ही रहने वाले सिंह फोटो स्टूडियो के संचालक अनन्त मोहन सिंह उर्फ राजा (42) की दोस्ती थी। दोनों ही अक्सर साथ में शराब पीते थे। राजा के स्टूडियो में मृतक फैसल रजा का पुत्र सलमान (18) काम करता था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी की मानें तो सलमान बीती दो मई को उसकी बाइक और कैमरा लेकर अपने किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापस आकर सलमान ने कैमरा नहीं दिया, तभी से कैमरा को लेकर विवाद चला आ रहा था। एसपी ने बताया कि मृतक की 17 जून को स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज की गई। कोतवाली पुलिस गुमशुदा की लगातार तलाश कर रही थी। सोमवार को मुखबिर खास से सूचना मिली कि लापता युवक की हत्या कर उसके शव को एक घर के बगल की गैलरी में छुपाकर रखा गया है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी बहुत देर तक टिक नहीं सका और टूट गया। उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर के बगल की गैलरी से मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
-----------------------------------------------------------------------------------
एचटी लाइन की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर में सोमवार की सुबह एचटी लाइन की चपेट में आ जाने से 69 वर्षीय वृद्ध की घटनास्थल पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार विक्रमपुर गांव निवासी स्व. मोतीलाल का पुत्र जवाहर लाल आज सुबह अपने घर की छत पर चढ़ रहा था तभी ऊपर से गई एचटी लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पोस्टमार्टम हाउस मंे घटना के बाबत जानकारी मृतक के साले अनिल कुमार ने दी।
------------------------------------------------------------------------------------
किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौसपुर में सोमवार की सुबह लकड़ी बिनने गई 17 वर्षीय किशोरी ने गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार गौसपुर गांव निवासी भिक्खू लोधी की पुत्री नेहा आज सुबह दस बजे घर से ये कहकर निकली कि वह लकड़ी बिनने जा रही है। काफी देर बीत जाने पर जब वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। करीब आधा किलोमीटर दूर जंगल में नीम के पेड़ पर किशोरी का फांसी पर लटका शव दिखाई दिया जिसे देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता व चाचा ने बताया कि बचपन से ही नेहा मानसिक रोगी थी। जिसका इलाज काफी करवाया गया लेकिन कोई लाभ न हुआ आज उसने घटना को अंजाम दे दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
युवक को धारदार हथियार मारकर किया जख्मी
फतेहपुर। शहर क्षेत्र के नवीन मार्केट के पीछे जयपुरिया स्कूल के पास रविवार की रात आपसी खुन्नस को लेकर 24 वर्षीय युवक को आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के इमलियाबाग मुहल्ला निवासी इसरार अहमद का पुत्र सुहैल उर्फ मयूर अपने भाई मासूम के साथ नवीन मार्केट के पीछे जयपुरिया स्कूल के पास चाय पीने आया था। तभी खुन्नस को लेकर मुराइनटोला निवासी इल्ला, खुशी का भाई एवं अयान निवासी इमलियाबाग सहित अन्य तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
------------------------------------------------------------------------------------
खंभे से टकराकर बाइक सवार घायल
खागा/फतेहपुर। बिजली विभाग की लापरवाही से सड़क में गाड़े गए खंभे से बाइक सवार टकरा गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको हथगाम सीएचसी भेजा गया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर से मंडवा रोड पर बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क के बीच में खंभा लगा दिया। जिसमें अशोक कुमार निवासी दरियापुर प्रेमनगर अपने घर जाते समय खंभे से टकरा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस को बुलाकर हथगाम सीएचसी भेजा गया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ