जिलाधिकारी अध्यक्षता में तहसील पैलानी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया आयोजन
बाँदा - जिलाधिकारी बांदा दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में तहसील पैलानी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए, जन शिकायतें अधिक दिनों तक लम्बित नही रहने पाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पैलानी में कुल 60 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर 11 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का समयबद्धता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, चकबंदी एवं आपूर्ति विभाग तथा अन्य विभाग में संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई।