सन्दिग्ध अवस्था मे युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के रत्नसेनपुर गौती उर्फ सेनीपुर गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और देखने वालो का तांता लग गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।तथा अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया। थाना क्षेत्र के रत्नसेनपुर गौती उर्फ सेनीपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार सरोज उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र पिरथी सरोज ने गांव के बाहर नीम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। और जांच पड़ताल में जुट गयी।वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की शादी 25 अप्रैल 2024 को कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बढनावा गांव में पत्नी छाया देवी के साथ हुई थी।जिसके शादी के दो माह तीन दिन हुए हैं। और पत्नी छाया देवी को किसी से फोन पर बातें करते हुए देखा था उसी बात को लेकर चार दिन पहले झगड़ा भी हुआ था।वही पुलिस ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंच कर शव को ग्रामीणों की मदद से नीचे उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। अभी मौत के कारण का पता नहीं चला है।