चुनाव जीतने वालों से बाबा उमाकान्त जी महाराज की विशेष प्रार्थना
उज्जैन (मध्य प्रदेश)।समय के पूरे समर्थ सतगुरु उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने बताया कि इस परिवर्तनशील संसार में निश्चित नहीं है, चाहे गद्दी हो, घर, नौकरी की कुर्सी हो। कब कहां से कौन उतर जाए, क्या चुनाव कब कराना पड़ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। चुनाव जीतने वालों से प्रार्थना है कि आप शपथ के अंतर्गत काम करो, संविधान के नियम का पालन करो। चुनाव का, संसद चलाने का खर्चा जनता की मेहनत की कमाई से टैक्स के रूप में चलता है, उसका सदुपयोग होना चाहिए। जनता को अपना परिवार समझने पर राज धर्म का पालन कर पाओगे। देश की आन-बान, मर्यादा को बनाए रखना, देश के लोगों की और देश की रक्षा करना, धर्म निरपेक्ष देश में हर धर्म की रक्षा करना, सबको सम्मान प्यार देना, सब अपने-अपने हिसाब से पूजा, इबादत, पाठ, प्रेयर आदि कर सकें, उसमें बाधा मत डालना। जनता की सेवा करके दिल जीत लो। मेरी प्रार्थना स्वीकार कर लोगे तो आपको उन्नति के शिखर पर ले जाने की प्रार्थना मैं गुरु महाराज से करूँगा।
*स्क्रॉल*
प्रार्थना से ध्यान दुनिया की तरफ से हटकर एकाग्र होने लगता है।
नाम की कमाई करो, इसी से काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार की ज्वाला बुझेगी।
जहां काम है वहां नाम नहीं, जहां नाम है वहां काम नहीं।
साधक के सभी कार्य अंतःकरण की शुद्धि के लिए होने चाहिए।
आसानी से कोई चीज नहीं मिलती है, मेहनत करनी पड़ती है।