जन्मदिन के अवसर पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य किया रक्तदान
फतेहपुर।जन्मदिन के अवसर में निशांत शुक्ला जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रयागराज में कार्यरत और सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य है,अपने जन्मदिन के अवसर पर देर शाम ड्यूटी कर लौटे निशांत शुक्ला ने रक्तदान करने की इच्छा जाहिर की और तुरंत श्याम रक्तकेन्द्र में पहुचकर अपना 12 स्वेच्छिक रक्तदान किया ,रक्तदान करते समय युवाओ को संदेश दिया ,रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती ,अगर हमें या किसी आस -पास के लोगो रक्त की अवश्यकता पड़ती है हम सब को रक्तदान के लिए तैयार रहना चहिये और आगे आके मदद करनी चहिये, मदद के लिए शुरुवात हमे ही करनी पड़ेगी,इस मौके पर सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्र से प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव उपस्थित रहे।