युवक को पड़ोसी ने घर के अंदर घुसकर मारी गोली,हालत गंभीर कानपुर रेफर,आरोपी फरार पुलिस तलाश में जुटी
फतेहपुर। जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधान लवकुश सिंह का 22 वर्षीय पुत्र उदय प्रताप उर्फ गोलू को पड़ोसी युवक अनुराग प्रताप सिंह ने दोपहर के समय घर के अंदर घुसकर तमंचा से गोली मारकर घायल कर दिया।गोली चलते ही आस खेल रहे बच्चे चीख पुकार करते हुए दूसरे कमरे की ओर भाग गए।गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से भाग गया।घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां मौजूद डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर युवक को कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
परिजन ने बताया कि पड़ोसी के घर पर निर्माण कार्य चल रहा है और उसी को लेकर बीती दिन शुक्रवार को विवाद हो गया था।आज दोपहर में पड़ोसी युवक आया और गोली मारकर भाग गया।डीएसपी सुशील कुमार दुबे ने बताया शुक्रवार को मकान निर्माण को लेकर विवाद हुआ था।आरोपी युवक घर चला गया और दोपहर में गांव आकर गोली मारकर भाग गया।पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर फरार युवक की तलाश किया जा रहा है।