हिन्दू देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर फतेहपुर में भड़का अखिल भारत हिन्दू महासभा आरोपी युवक पर रासुका लगाने की मांग,कलेक्ट्रेट परिसर में किया नारेबाजी
फतेहपुर। जिले के कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे अखिल भारत हिन्दू महासभा के काशी प्रान्त के प्रभारी और महामंत्री मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने एक मुस्लिम युवक ने द्वारा देवी देवताओं पर किये गए अभद्र टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने के बाद महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि शहर के शादीपुर मोहल्ला का रहने वाला एक मुस्लिम युवक मोहम्मद आरिफ खान ने आने आईडी से इस्ट्राग्राम,फेसबुक और सोशल मीडिया में भगवान राम,माता कौशल्या व माँ सीता और हनुमान जी को लेकर अभद्र टिप्पणी और गंदी गंदी भाषा को लिखकर पोस्ट किया था।
पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है लेकिन हमारी मांग है कि आरोपी पर रासुका लगाया जाए।