पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, आईपीएस के बाद 11 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला
न्यूज।यूपी पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। योगी सरकार ने शनिवार सुबह आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद शाम को 11 पुलिस उपाधीक्षकों का भी ट्रां सफर कर दिया। यूपी पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। योगी सरकार ने शनिवार सुबह आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद शाम को 11 पुलिस उपाधीक्षकों का भी ट्रां सफर कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ रहे डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को सीओ महाकुंभ मेला प्रयागराज, बुलंदशहर सीओ वरुण कुमार सिंह को अलीगढ़, जालौन सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी को बुलंदशहर, बिजनौर सीओ अर्चना सिंह को जालौन, मंडलाधिकारी अयोध्या अंजनी कुमार चतुर्वेदी को सीओ बिजनौर, चंदौली सीओ अनिरुद्ध कुमार सिंह को मंडलाधिकारी अयोध्या, बहराइच सीओ राजीव सिसौदिया को चंदौली, आजमगढ़ सीओ एलआईयू प्रद्यु म्न कुमार सिंह को बहराइच, पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ अंशुमान मिश्रा को प्रयागराज महाकुंभ मेला, इटावा सीओ विवेक जाला को मिर्जापुर, सहायक सेनानायक 43वीं वाहिननी, पीएसी एटा प्रेम कुमार थापा को सीओ इटावा बनाया गया है।