आगामी 13 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में फाइनेंस कंपनियों के लीगल एडवाइजर्स के साथ बैठक संपन्न
फतेहपुर।अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय सिह-प्रथम ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रणंजय कुमार वर्मा के नेतृत्व मे दिनांक- 03.07.2024 को समस्त फायनेन्स कम्पनियो के लीगल एडवाइजर्स के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-13.07.2024 के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक वादो के निस्तारण के लिए बैठक/मीटिंग आहूत की गयी।
उपरोक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-09.03.2024 में निस्तारित किये गये वादो की सराहना की गयी साथ ही सभी से यह अपेक्षा है कि गयी आप सभी अपने स्तर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-13.07.2024 में ज्यादा से ज्यादा आर्बीटेªशन के प्री ट्रायल केस चिन्हित कर अधिकाधिक प्री-ट्रायल केस निस्तारित कराये। हमारी यह कोशिश होनी चाहिए कि इस बार हम पिछली राष्ट्रीय लोक अदालतो से ज्यादा वाद निस्तारित कराये।
इसके अतिरिक्त अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त फायनेन्स अधिकारियो को निर्देशित किया गया कि नोटिसों को शीघ्रातिशीघ्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर में प्रेषित करते रहेें ताकि नोटिसों का तामिला पक्षकारों को ससमय होता रहे जिससे ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ आम जनमानस को मिल सके।
उक्त बैठक में रणंजय कुमार वर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, मो0 इलियास, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम फतेहपुुर, श्री अनिल कुमार टप्ए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत फतेहपुर, अविजीत भूषण, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, फतेहपुर, अजय सिंह-प्रथम, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फतेहपुर, सत्यम तिवारी व आशुतोष मिश्रा लीगल एडवाइजर श्रीराम फायनेन्स लिमिटेड, आलोक कुमार मैनेजर श्रीराम फायनेन्स लिमिटेड, फतेहपुर, मो0 सैयद नाजिस रजा एडवोकेट व मो0 तारिक एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।