16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक "भूजल सप्ताह" का आयोजन किया जायेगा
बाँदा - जिलाधिकारी बांदा नागेंद्र प्रताप ने बताया है कि दिनाक 16 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक "भूजल सप्ताह" का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि भूजल का समेकित प्रबन्धन एवं नियोजित विकास प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में सम्मिलित है। जहां एक ओर रिचार्जिंग के विभिन्न कार्य यथा-तालाबों का निर्माण एव जीर्णोद्धार, चकडेम का निर्माण, रूफ टॉप रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली की स्थापना आदि तथा सिंचाई में जल के बेहतर उपयोग हेतु कम जल खपत वाली विधियों जैसे कि ड्रिम एवं स्प्रिंकलर प्रणाली को प्रोत्साहन इत्यादि के कार्य के लिए जा रहे हैं, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में अनियंत्रित एवं अविवेकपूर्ण भूजल दोहन को विनियमन की परिधि में भी लाया गया है।
उक्त के सम्बन्ध में राज्य स्तर पर भूजल सप्ताह का आयोजन दिनाक 16.07.2024 से 22.07.2024 तक किया गया है, जिसका मुख्य विचार बिन्दु *"जल सरक्षण का करो प्रयास जल ही है जीवन की आस"* रखा गया है, जिस पर उक्त आयोजन केन्द्रित होगा। जिलाधिकारी ने भूजल सप्ताह के आयोजन कराय जाने हेतु अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल विभाग ,उपनिदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिशासी अभियंता जल निगम समस्त खंड विकास अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागों को कार्रवाई करते हुए भूगर्भ जल सप्ताह का आयोजन किए जाने के निर्देश दिए हैंl