जरूरतमंद मरीज व 23 दिन की बच्ची के लिए किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यो ने रक्तदान
जरूरतमंद मरीज व 23 दिन की बच्ची के लिए किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्यो ने  रक्तदान 

फतेहपुर।जरूरतमंद बच्ची बेबी आफ नैमुन निशा पुत्री मोनीष खान जो कि जिले के प्राइवेट अस्पताल जे के उमराव चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती है बच्ची को प्लेट्लेट्स व रक्त की कमी के चलते डॉक्टर ने 40 एम एल (एबी पाजिटिव) रक्त की आवश्यकता बताई, जरूरत बताते ही मरीज के तीमारदार मरीज की बुआ साजिया परेशान थी क्योंकि  परिवार में कोई रक्तदान करने वाला नही था जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य गौरव  के माध्यम से सर्व फॉर  ह्यूमैनिटी ग्रुप में आई ग्रुप में मैसेज देखते ही सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य मनोज कुमार गुप्ता जो कि देवीगंज निवासी है रक्तदान के लिए तैयार हो गए और  देर न करते हुए आभा रक्तकेन्द्र पहुच के बच्ची के लिए 40 एम एल  एबी पाजिटिव रक्तदान किया , वही दूसरे केस में  रुपाली देवी पत्नी अभय नारायण  निवासी ग्राम जगजीवनपुर पोस्ट सेमौरी जिला फतेहपुर है मरीज को डिलीवरी के दौरान एक यूनिट एबी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता थी जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में एबी पाजिटिव रक्त किबकमी के चलते रक्त समूह का रक्त उपलब्ध नही था जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के ग्रुप में आते ही संस्था के सदस्य विजय निवासी गंगा नगर फतेहपुर रक्तदान के लिए तैयार हो गए  और देर न करते हुए जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुचे और जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान किया संस्था की सेवाओं से प्रेरित होकर मरीज पति अभय नारायण ने रक्तदान किया जिससे एक जरूरतमंद कैंसर मरीज देवराज जो कि जिला अस्पताल में भर्ती है उनकी मदद हो सकी । इस मौके सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह , गौरव पाल , जिला अस्पताल रक्तकेंद्र से अशोक शुक्ला, दीपाली वर्मा, नरेंद्र व आभा रक्तकेन्द्र से शैलू  उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र