इंडियन रेड क्रॉस समिति के अध्यक्ष ने जनपद के आधा दर्जन कंपोजिट विद्यालयों में 323 बच्चों को चिकन पॉक्स से बचाव के लिए वितरित की दवाई
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव अभियान चलाया गया।जिसके अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा कम्पोजिट विद्यालय सहिमापुर के 58,प्राथमिक विद्यालय डोलेपुर के 12,कम्पोजिट विद्यालय सलेमाबाद के 136,कम्पोजिट स्कूल जमालपुर मवइया के 50,प्राथमिक विद्यालय जमालपुर के 67 कुल 323 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलने के लिए बताया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या ज़हरा खातून, ऋचा दीक्षित,मुमताज़ जहाँ, ख़दीजा अल्वी,राजकुमारी सहित सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।