व्यापारी के पुत्र के साथ 5 लाख रुपये की लूट का प्रयास
व्यापारी के पुत्र के साथ 5 लाख रुपये की लूट का प्रयास

दो बाइक में सवार थे चार बदमाश

व्यापारी के पुत्र की हिम्मत आई काम भागे बदमाश

रुपए भरे बैग को छीनने के लिए काफी देर होती रही छीना झपटी


बिंदकी फतेहपुर।व्यापारी का पुत्र बैंक से 5 लाख रुपए निकाल कर बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था तभी दिनदहाड़े रास्ते में तो बाइक में सवार चार बदमाशों ने अगल-बगल गाड़ी लगा दी और रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास करते रहे लेकिन व्यापारी के पुत्र ने हिम्मत नहीं छोड़ी जिसके चलते असफल बदमाश भाग निकले मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड़ के पास गल्ला व्यापारी संजीव गुप्ता का दो मंजिल मकान है मकान की ऊपरी हिस्सा में वह सपरिवार रहते हैं जबकि नीचे के हिस्से में जमुना ट्रेडिंग कंपनी खोले हैं और गल्ला का व्यापार करते हैं। व्यापारी संजीव गुप्ता का पुत्र युवराज गुप्ता उर्फ हर्षित गुप्ता ने दोपहर करीब नगर के ललौली रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक से ₹5 लाख निकाले और बैग में डालकर अपने घर की ओर जा रहा था तभी दिनदहाड़े नगर के ललौली रोड कैलाश शिव मंदिर के समीप दो बाइक में 4 बदमाश पीछे से आए और व्यापारी पुत्र के मोटरसाइकिल के दोनों और एक-एक मोटरसाइकिल लगा दिया और रुपए से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे लेकिन व्यापारी के पुत्र युवराज गुप्ता उर्फ हर्षित गुप्ता ने हिम्मत दिखाते हुए अपना बैग नहीं छोड़ा बैग की बेल्ट टूट गई बैग फट भी गया लेकिन व्यापारी के पुत्र ने हिम्मत से काम लेते हुए बैग नहीं छोड़ा जिसके कारण लूट में असफल हुए बदमाश वापस लौट गए इस मामले में व्यापारी के पुत्र युवराज गुप्ता उर्फ हर्षित गुप्ता ने बताया कि दो मोटरसाइकिल में 4 बदमाश उसके पीछे से आए थे और जब लूट में सफल नहीं हुई तो वापस ललौली चौराहे की तरफ लौट गए पीड़ित ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
टिप्पणियाँ