अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का खुलासा, 6 शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार
फतेहपुर।बकेवर थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए चोरी के माल के साथ 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक चोर मौके से फरार हो गया।
चौडगरा-जहानाबाद हाईवे पर धीमी गति से चलने वाले वाहनों को ये गैंग निशाना बनाते थे, गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई मुकदमें दर्ज हैं, घटना के दौरान पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल की गई एक पिकअप और एक बाइक को भी बरामद किया है, मुखबिर की सटीक सूचना पर बकेवर थाना क्षेत्र के बाबा कुआं के पास से पुलिस ने 6 चोरों को दबोच लिया, जबकि मौके का फायदा उठाकर एक शातिर मौके से फरार हो गया, हाईव पर धीमी गति से चलने वाली गाड़ियों का तिरपाल फाड़कर सामान नीचे गिरकर उसे अपनी पिकअप वैन में लोडिंग करने के बाद फरार हो जाते थे।