यूपी में 83 पुल असुरक्षित पाए गए
लखनऊ। बिहार में एक के बाद एक कई पुलों के धराशाई होने की घटनाओं से सबक लेते हुए यूपी के सभी पुलों की स्थिति का मूल्यांकन और निरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। जिसमें पाया गया है कि यूपी के 83 पुल असुरक्षित हैं। इन पुलों पर यातायात प्रतिबंधित नहीं किया गया तो हादसे हो सकते हैं। लोक निर्माण विभाग ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट में इन पुलों को असुरक्षित करार दिया है। विभाग इन पुलों पर यातायात प्रतिबंधित करने की योजना पर काम कर रहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में मौजूद सभी पुलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे, जिससे यह पता चल सके कि यातायात के लिहाज से कौन से पुल अब असुरक्षित हो गए हैं। पीडब्ल्यूडी ने राज्य के 721 पुलों का विस्तृत निरीक्षण किया।