झमाझम बारिश से मिली गर्मी से लोगों को राहत
बरसात शुरू होते ही मोहल्लों में जल भराव शुरू
पिछले एक महीने से फेसबुक पर हो रही है शहर के नालों की साफ सफाई
फिर क्यों भर रहा वार्डों में नालियों का गंदा पानी
फेसबुक में जिधर भी देखा बस यही वायरल किया जा रहा था की बारिश में मोहल्ले में जल भराव की समस्या ना हो इसलिए हो रहे हैं नालों की साफ सफाई
फतेहपुर। सोमवार की सुबह से ही पानी अच्छा खासा गिर गया पानी गिरने से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल गई लेकिन शहर के अधिकतर मोहल्ले के नालियो का पानी आधी आधी रोड तक भरा देखा जा रहा है आखिरकार नगर पालिका मोहल्ले में हो रहे जल भराव की समस्या को क्यों नहीं दूर कर पा रहे हैं मामला नगर के डीसी इंटर कॉलेज आबूनगर में जल भराव की समस्या शुरू हो गई जल भराव की समस्या की शिकायत निरंतर कई वर्षों से की जा रही है किंतु अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया नालों की साफ-सफाई तो बराबर की जा रही है लेकिन वार्डों में बनी नालियों का मिलन नलों में नहीं है इसलिए वार्डों में बजबजाती नालियों का गंदा पानी रोड़ों में भरा सांप दिख रहा है जहां एक और योगी सरकार विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं कि शहरों में जल भराव की समस्या बारिश शुरू होने के पहले जल्द से जल्द दूर किया जाए वहीं जनपद फतेहपुर में जगह-जगह वार्ड में जल भराव की समस्या बारिश शुरू होते ही चारो तरफ भरा गंदा पानी सामने उभर कर नजर आती है वही बात करें तो नगर पालिका के सफाई कर्मी मोहल्ले में आते जरूर है लेकिन खाना पूर्ति करके वापस निकल जाते हैं यहां तक की नालियों के ऊपर उगी हुई घास को काटने का जहम भी नहीं उठाते हैं आखिरकार कब तक वार्डों में जल भराव की समस्या बनी रहेगी देखने की बात है लोगों की तो आदत ही पड़ गई है गंदे पानी से निकलकर आने जाने की, अगर शुरुआत नहीं यही हाल है तो ज्यादा बारिश होने पर यकीनन लोगों के घरों में पानी भारत नजर आएगा या पहली बार नहीं हर बार बारिश में होता है कि लोग अपने घरों का पानी मोटर व बाल्टियों द्वारा घर से पानी निकालते नजर आते रहते है।