महिला सशक्तिकरण के नाम पर लड़कियां कर रही धूम्रपान..ज्योति बाबा
महिला सशक्तिकरण के नाम पर लड़कियां कर रही धूम्रपान..ज्योति बाबा 

नशे की सुनामी से खंडित परिवार संस्कृति..ज्योति बाबा

 नशा परिवारों को झोंक रहा तबाही के द्वारा..ज्योति बाबा

 ड्रिंक एंड ड्राइव डेथ इज लाइव...ज्योति बाबा 

कानपुर के ज्योति बाबा को नशा मुक्ति के कार्य हेतु मिला ग्रैंड मास्टर खिताब 

क्या ? अब शादी के लिए नशा मुक्ति लड़की नहीं मिलेगी.. ज्योति बाबा 

ज्योति बाबा ने मिले एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड देश के नशा मुक्ति सेनानी को किया समर्पित 

एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर ज्योति बाबा बने कानपुर के गौरव 

नशेड़ी बच्चों के चलते बुजुर्ग माता-पिता में गंभीर दहशत... ज्योति बाबा

कानपुर । विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता और उत्पादक भारत है नवीनतम भारत तंबाकू नियंत्रण रिपोर्ट के अनुसार पहले की तुलना में किशोरियों के बीच धूम्रपान/स्मोकलेस सिगरेट का चलन दो गुना बढ़ गया है इसीलिए योग ज्योति इंडिया ने वृहद स्तर पर मांस सेंसटाइजेशन करने के लिए समस्त स्कूलों में एक साथ स्मोक फ्री फॉर स्मार्ट सिटी कानपुर का संकल्प कराया और इसके लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड,एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ग्रैंड मास्टर का खिताब भी प्राप्त कर नशा मुक्ति सेनानियों में एक नया जोश भरने का काम किया, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्ति के क्षेत्र में किए गए विशिष्ट कार्यों की रोशनी में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने पत्रकारवार्ता में कही, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि अब मेंटली रिटारडेड बच्चों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि होगी क्योंकि कम उम्र की लड़कियां जोरदार तरीके से सिगरेट/हुक्का का सेवन कर रही है और शहर में 500 - 600 से ज्यादा अवैध रूप से हुक्का बार चल रहे हैं जिसमें ज्यादातर किशोर युवक और युवतियां हिस्सेदारी निभा रही है आज की युवा हो रही पीढ़ी का तर्क है कि जो काम लड़के कर सकते हैं वह लड़कियां भी कर सकती हैं और इसीलिए खुलेआम सिगरेट पीने से गुरेज नहीं है ज्योति बाबा ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिना चेतावनी की स्क्रीन पर जमकर नशे को प्रमोट किया जा रहा है और उसे एक बड़े स्टेटस सिंबल के रूप में युवाओं के बीच प्रतिस्थापित किया जा रहा है अभिमन्यु क्षत्री महासभा के शैलेंद्र प्रताप सिंह सेंगर ने कहा कि अब तो परिवार में बेटों के लिए नशा मुक्ति लड़की मिलना ही कठिन होता जा रहा है। स्टेट कोऑर्डिनेटर पवन गुप्ता एडवोकेट ने कहा की किशोरियों में धूम्रपान के कारण आगे चलकर मां बनने में गंभीर परेशानी आ सकती है। प्रदेश सह संयोजक विकास गौड़ एडवोकेट ने कहा की कम उम्र में नशे के चलते मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के साथ आत्महत्या की प्रवृत्ति बेकाबू हो रही है। प्रदेश संयोजक एवं राष्ट्रपति शिक्षक पदक विजेता आर सी शर्मा ने कहा कि ज्योति बाबा के नेतृत्व में वर्ष 24- 25 में 50000 बच्चों को कैंसर के मुख में जाने से रोकने का संकल्प लिया गया है और इस हेतु शीघ्र समस्त स्कूलों में भारतीय संस्कृत से ओत प्रोत अवेयरनेस प्रोग्राम जॉय इन लाइफ किए जाएंगे। अन्य प्रमुख सर्वश्री पवन गुप्ता एडवोकेट, अशोक मिश्रा,गीता पाल,रोहित कुमार,नवीन गुप्ता, नीलेंद्र तिवारी,यशस्वी बाजपेई,हेमराज पहलवान इत्यादि थे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र