ससुर रखता गंदी नजर तलाक दिए बिना पति ने किया दूसरा निकाह
पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर। एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी शादी के 6 माह बाद मेरे ससुर मेरे ऊपर गंदी नजर रखते थे और पति का किसी और लड़की से अवैध सम्बंध चल रहा।पति ने बिना तलाक दिए ही अपने प्रेमिका से निकाह कर लिया और अब विदेश भागने की फिराक में है।एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचकर प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि उसकी शादी 24 अप्रैल 2009 में जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में इरफान के साथ हुई थी।शादी के 6 माह बाद मेरे ससुर मेरे ऊपर जब गंदी नजर रखने लगे तो मैंने अपने पति से शिकायत किया।जिस पर मेरे पति ने कोई जवाब नही दिया।उसके बाद मेरा एक पुत्र हुआ तो पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने मेरे साथ आये दिन मारपीट करते थे।
जिससे परेशान होकर मैंने मुकदमा दर्ज कराया और जब भी न्यायालय तारीख पर जाती थी तो पति कहता था कि उसकी किसी लड़की से अवैध सम्बंध चल रहा है और निकाह कर विदेश चले जाना है।उसके बाद पति ने बिना तलाक दिए उसी लड़की से 18 जुलाई 2024 को निकाह कर लिया और अब विदेश भागने की फिराक में है।
पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए पति पर कार्यवाही करते हुए बच्चे के परिवरिश का खर्च पति के द्वारा उठाने के लिए गुहार लगाई।इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है।