दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत सूचना एवं वित्तीय समावेशन विषयक पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ
दीनदयाल अंत्योदय योजना अंतर्गत सूचना एवं वित्तीय समावेशन विषयक पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण  कार्यशाला का विधायक ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ


फतेहपुर।दीनदयाल अंत्योदय योजना–राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बैंक शाखा प्रबंधकों का सूक्ष्म, वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषयक एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का शुभारम्भ विकास भवन सभागार में विधायक जहानाबाद  राजेन्द्र सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का विजन है कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है , के लिए बैंकर्स के सहयोग से समूह की महिलाओं को ऋण देकर स्वरोजगार से जोड़कर कार्य किया जा रहा है, जो सराहनीय है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की समृद्धि धरातल पर देखने को मिल रही है। सरकार द्वारा प्रदेश में  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का जो लक्ष्य है, को पूरा करने के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को हर संभव सहयोग किया जाय जिससे कि अपनी छोटी–छोटी बचत करके आगे बड़े। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं रोजगार से जुड़कर अपने विकास के साथ ही अपने परिवार को भी विकास को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य कर रही है और आत्मनिर्भर बन रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बेहतर कार्य किए जाय। 
मुख्य विकास अधिकारी  पवन कुमार मीना ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका संवर्धन हेतु अधिकाधिक बैंक लिंकेज किए जाने के लिए बैंकर्स सहयोग करे। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोड्यूसर ग्रुप व एफपीओ का गठन कर जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद 70,000 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की दिशा में जिलाधिकारी महोदया के मार्ग दर्शन में कार्य किए जा रहे है। 
कार्यक्रम में  विधायक जहानाबाद राजेन्द्र पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं मुख्य विकास अधिकारी, भारत सरकार से नामित नेशनल रिसोर्स पर्सन सुभांकर झा एवं  एमपी सिंह को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
भारत सरकार से नामित नेशनल रिसोर्स पर्सन सुभांकर झा एवं  एमपी सिंह द्वारा स्वयं सहायता समूह के वित्तीय सहायता हेतु विभिन्न आयामों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही इस संबंध में उपस्थित प्रतिभागियों की समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान भी किया।
इस मौके पर विधायक जहानाबाद, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक के ब्रांच मैनेजर (बैंक ऑफ बड़ौदा धाता) अभिषेक कुमार निमिष, चीफ मैनेजर ग्रामीण बैंक आशीष राय, ग्रामीण बैंक पौली अमित कुमार, ग्रामीण बैंक भिटौरा अमरेंद्र सिंह एवं बैंक सखी श्रीमती वैशाली, ममता, सुनीता, अंजू, ब्लॉक मिशन प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार पटेल, शिवाकांत साहू, प्रारंभ निषाद, धर्मेन्द्र सिंह, जिला मिशन प्रबंधक अविनाश शेखर मिश्रा व महेश कुमार तलवानी को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्य की सराहना की। 
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त श्रम रोजगार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, समस्त खंड विकास अधिकारी, बैंक के शाखा प्रबन्धक, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक, बैंक सखियों सहित संबंधितों ने प्रतिभाग किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत धूं धूं कर जली गाड़ी
चित्र
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
असोथर पुलिस ने फिर किया दो शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,भेजे गये जेल*
चित्र
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
चित्र