करंट लगने से गाय व बंदर की हुई मौत
बिंदकी कोतवाली क्षेत्र गाय माता निजामी चौराहा बड़े कुआं बदरिया के पास बिजली बिभाग की लापरवाही के चलते हुआ हादसा हादसे में एक गाय तथा एक बंदर की करंट लगने से मौत हो गई,जिसकी सूचना बजरंग दल को लगी तो मौके पर पहुंच गाय व बंदर को दपनाया गया,इस अवसर पर विमलेश बाजपेई नगर संयोजक सजल शर्मा सह संयोजक हर्षित द्विवेदी राष्ट्रवादी पूर्व जिला विद्यार्थी प्रमुख बजरंग दल धीरू पटवा विश्वास गुप्ता दीनू सविता उदयराज सैनी सत्यम् कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।