सामुदायिक केंद्र बिंदकी में भर्ती मरीज के लिए किया सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने रक्तदान
सामुदायिक केंद्र बिंदकी में भर्ती मरीज के लिए किया सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ने रक्तदान 

फतेहपुर।एमरजेंसी केस में मरीज मालती देवी पत्नी दीप कुमार निवासी बिंदकी फतेहपुर है मरीज की डिलवरी होनी है मरीज को डिलीवरी के उपरांत बिंदकी सामुदायिक केन्द्र  के डॉक्टर ने एक यूनिट बी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता बताई ,जिला अस्पताल फतेहपुर में रक्त की कमी के चलते बी पाजिटिव रक्त उपलब्ध नही था जानकारी जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र के माध्यम से संस्था  सर्व फॉर ह्यूमैनिटी को हुई, केस ग्रुप में डालते ही संस्था के सदस्य सत्यम लोधी जो कि नासिरपुर सिविल लाइन फतेहपुर निवासी है रक्तदान के लिए तैयार हो गए और देर शाम जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र परिसर पहुचे और अपना छठवा बी पाजिटिव रक्त समूह रक्तदान किया , जिस पर रक्तकेन्द्र में उपस्थित डॉक्टर अनिरुद्ध सिंह ने रक्तदाता सत्यम लोधी को प्रस्सति पत्र देकर उत्साह वर्धन किया ,इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, शुभम व रक्तकेन्द्र से गोविंद, अखिलेश , सुलभ उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र