पीड़िता ने डीएम से की शिकायत, दबंगों पर पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
फतेहपुर।एक पीड़िता ने कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी से शिकायत कर दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे दबंग पीडिता से मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
विगत 19 जुलाई को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के बहेरा सादात निवासी परवीन का पुत्र फुजैल घर के बाहर टहल रहा था तभी गांव का ही आरिफ आकर गालीगलौज करने लगा। पीड़िता परवीन न बताया कि जब मैनेक्षमना कि तो उसने भाई महबूब व दोस्त अयान को बुला कर तीनों मुझे गालीगलौज करने लगे जब मैंने कारण पूछा तो मारपीट कर घायल कर भाग गये। मैने घटना की शिकायत थाना पुलिस से की। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जिससे उनके हौसले बुलंद है। आयेदिन मुकदमा वापस लेने की बात कर जानमाल की धमकी दे रहे है। आज पीड़िता परवीन ने जिलाधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।