मकान से कब्जा हटवाने को लेकर बाप-बेटी को खजुहा चौकी पुलिस ने उठाया
मकान से कब्जा हटवाने को लेकर बाप-बेटी को खजुहा चौकी पुलिस ने उठाया

 पुलिस से भयभीत पीड़ित पक्ष पहुंचा एसपी के द्वार

झूठे चोरी के आरोप में जेल भेजने की दी जा रही धमकी

चौकी इंचार्ज पर अभद्रता का लगाया गंभीर आरोप

बाप-बेटी को चौकी में बिठाकर पीड़ित के मकान का तुड़वाया ताला 



फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बरेठर खुर्द गांव निवासी रहसबिहारी पुत्र स्वर्गीय कृष्ण कुमार ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित शिकायती पत्र अपर पुलिस अधीक्षक को देते हुए बताया कि उसने अपने भाई नित्य गोपाल की छोटी पुत्री श्वेता की शादी के लिए एक लाख 30 हज़ार रुपए दिए थे, इसके एवज में उसके भाई नित्य गोपाल ने 17 अक्टूबर 2015 को आपसी समझौते के आधार पर नोटरी के जरिए अपना मकान उसे बेच दिया था। उन्होंने बताया कि श्वेता की शादी के करीब एक माह बाद ही नित्य गोपाल की मृत्यु हो गई थी। भाई की मृत्यु के कुछ दिन बाद  ही श्वेता का अपने ससुराल वालों से विवाद हो गया जिसके चलते वह मायके आ गई और हम लोगों के साथ ही रहने लगी। रहस बिहारी ने बताया कि कुछ दिन बाद ही उसकी भतीजी श्वेता की नियत मकान पर खराब होने लगी जिसके चलते 08 जुलाई 2024 को उसने एक मुकदमा सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां दाखिल कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि बीती 29 जुलाई को उसकी भतीजी ने मकान में अवैध कब्जे की झूठी शिकायत पुलिस की जिस पर खजुहा चौकी इंचार्ज भारत सिंह उनके पास आए और और अभद्रता करते हुए चोरी के झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी देते हुए मकान खाली करने की बात कही। पीड़ित ने बताया कि इसी बीच उसकी पुत्री अनुराधा बोलने लगी जिससे नाराज होकर चौकी इंचार्ज ने बाप-बेटी को झूठे मुकदमे में फसाकर जेल भेजने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया और दोनों लोगों को जबरन घसीटते हुए अपने वाहन तक ले गए। पीड़ित ने बताया कि इस घटना का वीडियो भी बनाया गया था, जिसे चौकी इंचार्ज ने मोबाइल छीनकर डिलीट कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस आए दिन उन लोगों को परेशान कर रही है जिसकी वजह से वह गांव ना जाकर इधर-उधर रिश्तेदारी में रुककर समय काट रहे है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनसे यह भी जबरन लिखवा लिया है कि उनके साथ किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई है और आगामी 2 अगस्त को थाने मामले का निस्तारण के लिए आएंगे। पीड़ित का कहना रहा की इन सब मामलों में जब मेरी पुत्री का कोई लेना-देना नहीं है तो उसे क्यों जबरन थाने ले जाया गया और जो बदसलूकी उसके व उसकी पुत्री के साथ की गई है, वह आखिर क्यों किया गया। उसने यह भी बताया कि पुलिस की सह पर गांव के ही अनिल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता व हर्ष गुप्ता, श्वेता ने मिलकर उसके घर का ताला उस समय तोड़ दिया था जब वह पुलिस की हिरासत में थाने पर बैठे हुए थे। पीड़ित ने बताया कि थाने से देर शाम जब वह लोग थाने से छूट कर घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई जिस पर उसकी पुत्री ने 112 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची, किंतु कोई कार्रवाई न करते हुए वापस लौट गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए अनिल गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता, उसके पुत्र हर्ष गुप्ता, श्वेता गुप्ता के साथ ही उनसे व उनकी पुत्री से अभद्रता करने वाले चौकी इंचार्ज के खिलाफ निष्पक्ष जांच करते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र