उर्वरक बीज एवं कीटनाशी लाइसेंस के लिए आवेदन करें इच्छुक
फतेहपुर।जिला कृषि अधिकारी नरोत्तम कुमार ने बताया कि उर्वरक, बीज एवं पेस्टीसाइड्स का व्यापार करने वाले इच्छुक व्यक्तियों को उर्वरक, बीज एवं कीटनाशी लाईसेंसो के आवेदन हेतु सरकार द्वारा WWW.niveshmitra.com अथवा https://agrilicense.upagriculture.com वेवसाइट प्रारम्भ की गयी है, जिस पर सम्बन्धित व्यक्ति/लाईसेंस प्राप्तकर्ता जन सेवा केन्द्र या स्वयं समस्त औपचारिकतायें पूर्ण करते हुये आनलाइन आवेदन कर सकते है, तथा आनलाइन आवेदन से तीस दिन के अन्दर वेवसाइट के माध्यम से अपना उर्वरक, बीज एवं पेस्टीसाइड्स से सम्बन्धित लाईसेंस पत्र प्राप्त कर सकते है। लाईसेंसिंग प्रणाली पूर्णतया आनलाइन एवं पारदर्शी है। आवेदन में लगने वाले प्रपत्रों की विधिवत जानकारी उपरोक्त वेवसाइट पर उपलब्ध है। किसी भी आवेदक को जिला कृषि अधिकारी कार्यालय अथवा अन्य किसी तथा अन्य किसी विभागीय कार्यालय मे आने की आवश्यकता नहीं है।