डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत
डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत

फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ब्राम्हणपुर के समीप एनएच-2 में मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी देवीशरण का पुत्र राजन सिंह देर शाम बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था जब वह ब्राम्हणपुर के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
मिक्चर मशीन से गिरकर मजदूर की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के उधन्नापुर के समीप बुधवार की सुबह मिक्चर मशीन का टायर निकल जाने से लगभग 40 वर्षीय मजदूर की गिरकर मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी शिवचरण का पुत्र मैकू आज सुबह लगभग आठ बजे मिक्चर मशीन में बैठकर स्लेप डालने के लिए साथियों के साथ जा रहा था। जैसे ही मशीन उधन्नापुर के समीप पहुंची तभी अचानक मिक्चर मशीन का टायर निकल गया जिससे वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में युवक की मौत
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम कारीकान नरिहाईपर में संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार कारीकान नरिहाईपर गांव निवासी चोखेलाल का पुत्र दिलेश कुमार मंगलवार की शाम संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई सत्य कुमार ने घटना को संदिग्ध बताते हुए बताया कि पहले बताया गया कि उसकी करंट लगने से मौत हुई है। बाद में बताया कि फांसी लगाकर जान दे दी है। उसका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वह आगे की कार्रवाई करेगा।
-----------------------------------------------------------------------------------
पटाखा छुड़ाते समय किशोर झुलसा
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अरबपुर चीत मजरे मवई में मंगलवार की शाम पटाखा जलाते समय 13 वर्षीय किशोर बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अरबपुर चीत मजरे मवई गांव निवासी राजेश कुमार का 13 वर्षीय पुत्र विपिन पड़ोस की शादी में पटाखा छुड़ा रहा था। तभी अचानक उसके हाथ में पटाखा दग जाने से वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। बिंदकी कस्बे में बुधवार की दोपहर पारिवारिक कलह के चलते 30 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे सीएचसी ले गए। जहां हालत ठीक न होने पर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बा निवासी राजेश के पुत्र देवेंद्र का आज दोपहर अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिस पर परिजन सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में महिला समेत दो घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान महिला समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार राधानगर थाने के समीप रहने वाले अशोक कुमार की पत्नी मृदुला सिंह 60 वर्ष आज दोपहर घर से बाहर सामान लेने जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गई। इसी प्रकार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव निवासी स्व. भवानी शंकर का 45 वर्षीय पुत्र घनश्याम मिश्रा बाइक से शहर किसी काम से आ रहा था। जब वह चक्की नाका के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकितसालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र