*बिजली की समस्या को लेकर डीएम को ज्ञापन*.
फतेहपुर- युवा विकास समिति के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को बिजली की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जिसके कारण लोग काफी परेशान है। कुछ दिनों से बिजली की स्थिति असमान्य हो गई है। 24 घंटे में बिजली सात-आठ घंटा ही मिलती है। 1912 पर शिकायत करने पर सुबह में एक घंटे के लिए बिजली आई। पानी के लिए लोग हलकान हैं क्षेत्रीय किसान बिजली न आने से फसल बुवाई का काम नहीं कर पा रहे है संगठन अध्यक्ष के ज्ञानेंद्र मिश्रा ने कहा कि जल्द समस्या का हल नहीं निकला तो हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा इस मौके कंचन मिश्रा ,मेराज , नीरज यादव, विकास श्रीवास्तव, दीप उपस्थित रहे !