पत्नी की गुमशुदगी से पति बेहाल बच्चों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
पत्नी की गुमशुदगी से पति बेहाल बच्चों का रो रो कर हुआ बुरा हाल 

थरियाव/ फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के थरियाव थाना क्षेत्र के औरेई गांव के रहने वाले अतुल कुमार पुत्र मोतीलाल पासवान ने थरियांव थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पत्नी संध्या देवी ने थाने में प्रार्थी के विरुद्ध मारपीट , गाली गलौज करने का प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर दिनांक 23/7 /2024 को प्रार्थी व पत्नी संध्या देवी ने आकर आपसी सुलझा समझौता किया था। दिनांक 26.7.2024 को प्रार्थी अपनी पत्नी के पास फतेहपुर शहर गया तो घर में ताला बंद पाया तब प्रार्थी ने अपनी ससुराल व रिश्तेदारों से पूछताछ कर पत्नी संध्या की खोजबीन शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी का कुछ पता नहीं चला प्रार्थी के दो बच्चे नयन जिसकी उम्र 5 वर्ष व नमन जिसकी उम्र 3 वर्ष को पत्नी संध्या घर में अकेला छोड़कर कहीं चली गई थी। प्रार्थी के काफी खोजबीन करने के उपरांत भी पत्नी का पता नहीं चला किसी अनहोनी के दर से पीड़ित ने लिखित शिकायती पत्र  थाना में दिया है। जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी का चेहरा गोल, रंग गोरा, कद लगभग 5 फुट जो नीले रंग की सलवार सूट पहने हुए हैं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है और पत्नी को जल्द से जल्द खोज निकालने की पुलिस से गुहार लगाई। अब देखना यह होगा की कितनी जल्दी थरियांव थाने की पुलिस पीड़ित अतुल कुमार की पत्नी संध्या देवी का पता लगाने में सफल हो पाती है।
टिप्पणियाँ