जरूरतमंद महिला मरीज के लिए किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य दिव्यांश ने दुर्लभ रक्तसमुह ओ निगेटिव रक्तदान
जरूरतमंद महिला मरीज के लिए किया सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के सदस्य दिव्यांश ने दुर्लभ रक्तसमुह ओ निगेटिव रक्तदान 

फतेहपुर।जिले के प्राइवेट अस्पताल सम्वेदना में भर्ती जरूरतमंद महिला मरीज अकांक्षा  पत्नी अरुण कुमार निवासी शांति नगर फतेहपुर है ,मरीज की डिलवरी होंनी थी ,डॉक्टर द्वारा मरीज को तुरंत एक यूनिट ओ निगेटिव रक्त की आवश्यकता बताई,रक्त समूह दुर्लभ होने के कारण परिवार काफी परेशान था जिले में किसी रक्तकेन्द्र मे  ओ निगेटिव रक्त नही था तीमारदार मरीज के पति अरुण कुमार काफी परेशान थे क्योंकि रक्तदान करने वाले बहुत थे लेकिन ओ निगेटिव रक्तसमुह किसी का न था ,जानकारी सर्व फॉर ह्यूमैनिटी संस्था को मिलते ही केस की जांच कर सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया , ग्रुप में केस देखते ही जोनिहा फतेहपुर निवासी दिव्यांश रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जोनिहा  से फतेहपुर आके  देर रात 10 बजे जिला अस्पताल रक्तकेन्द्रमे अपना ओ निगेटिव रक्तदान किया ,जिससे महिला मरीज के तीमारदार को समय से रक्त की उपलब्धता हो गयी , वही मानस रक्तकेन्द्र में दो रक्तदाताओ अनिकेत बाजपेई, अभिषेक प्रजापति ने अपनी स्वेच्छा से मानस रक्तकेन्द्र में  रक्तदान किया जिससे समय से डायलिसिस , कैंसर , थैलीसीमिया बीमारी जिसमे मरीज को हर महीने रक्त की आवश्यकता पड़ती है उनकी मदद की जा सके,इस अवसर पर  सर्व फॉर हुमानिटी से गुरमीत सिंह , निकिता बाजपेई व जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला अजय, विनोद ,मानस रक्तकेन्द्र से डॉक्टर सुरेश सचान,अनुस शुभम  उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र