दिल्ली से वाराणसी शव लेकर जा रही थी एम्बुलेंस ई रिक्शा को बचाने में खंती मे पलटी
फतेहपुर। जिले के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत हसवा चौकी के निकट नेशनल हाईवे पर दिल्ली से वाराणसी शव लेकर जा रही तेज़ रफ़्तार एम्बुलेंस अचानक सामने ई- रिक्शा आ जाने से बेकाबू हो गई। एंबुलेंस चालक ने ई-रिक्शा में सवार यात्रियों को बचाने के चक्कर में एंबुलेंस को रोड किनारे की तरफ अचानक तेज़ी से मोड़ दिया जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर रोड किनारे पानी भरी खंती में जा गिरी। हालांकि इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार यात्रियों को भी हल्की-फुल्की चोटे आई हैं, क्योंकि ई रिक्शा में सवार चालक भी अचानक सामने तेज रफ्तार एंबुलेंस आने से अपना नियंत्रण खो बैठा था। उधर एंबुलेंस में सवार चालक सहित दो महिलाएं भी बाल-बाल बच गई। कहावत है कि "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय" यह पूरी तरह से इस हादसे में चरितार्थ होती देखने को मिलती है। चौकी इंचार्ज हसवा बृजेश कुमार यादव ने बताया कि इस हादसे में ई रिक्शा सवार यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटे आई थी, जो अपना प्राथमिक उपचार कराकर चले गए हैं। जबकि दिल्ली से शव लेकर बनारस को जा रही एंबुलेंस में सवार दो महिलाओं समेत ड्राइवर भी सकुशल बाल-बाल बच गए। उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं ने दूसरे वाहन को बुलाकर शव लेकर वाराणसी के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रोड किनारे बनी खंती में पानी भरा होने से एंबुलेंस सवार सभी लोग सकुशल बच गए। उन्होंने बताया कि खंती से एंबुलेंस को भी निकाल लिया गया है, एंबुलेंस चालक गाड़ी में आए हल्के-फुल्के मरम्मत कार्य को ठीक कराने के लिए रवाना हो चुका है।