बुद्धा पार्क कचेहरी में मनाई गई आषाढ़ पूर्णिमा
फतेहपुर। डॉ बाबासाहेब अंबेडकर मिशन भारत आषाढी पूर्णिमा महापर्व के अवसर पर बुद्ध पार्क कचहरी में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष त्रिशरण पंचशील के साथ बुद्ध वंदना की गई एवं पूजा अर्चना भी की गई भंते राहुल भंते धाम्म सागर भंते दया बौद्ध द्वारा बुद्ध वंदना कराई गई उन्होंने बताया कि आज के ही दिन तथा तथागत भगवानबुद्ध ने सारनाथ में धम्म चक्र काप्रवर्तन किया इसअवसर पर तमाम आए हुए वक्ताओं ने अपने-अपने विचारों को रखा सभी ने गौतम बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके रास्ते पर चलकर स्वयं को जागरूक करने का काम करें औरफिर जन जन तक बुद्ध के विचारों को पहुंचाएं इस अवसर पर रमेश बौद्ध अतुल कुमार उपेंद्र कुमार एडवोकेट बौद्ध प्रिय विनोद गौतम बाबूराम गौतम शत्रुघ्न लाल शकुंतला देवी सिया दुलारी एवं सैकड़ो अनुवाई रहे मौजूद।