एक बुजुर्ग पिता ने अपने दो पुत्रों के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,कहा छल से मेरी जमीन को अपने नाम दान पत्र करवाया
एक बुजुर्ग पिता ने अपने दो पुत्रों के खिलाफ एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,कहा छल से मेरी जमीन को अपने नाम दान पत्र करवाया           


बाँदा - जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के ग्राम गोंडा मजरा इंगुवा निवासी विष्णु दत्त पुत्र बच्चा आज गुरुवार को अपने दो पुत्र राजेंद्र कुमार व प्रदीप कुमार के खिलाफ एसडीएम बबेरू नमन मेहता को ज्ञापन सौंपा है। कहा की मेरे पांच पुत्र है,जिसमें राजेंद्र कुमार,महेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार,संदीप तिवारी,नारायण दत्त तिवारी है, वही अपने दो पुत्र राजेंद्र कुमार, व प्रदीप कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुवे बताया की मेरी 23 अप्रैल को मेरी तबीयत खराब हो गई तो दोनो लोग मुझे इलाज के लिए बबेरू लेकर आए जहा इलाज नही करवा ऊपर से कोई दूसरी दवा खिला दिया,जिससे मैं होस में नही था, और तहसील पर आकर मेरी जमीन को दान पत्र करवा दिया, जिसे मुझे कुछ पता नहीं चला। दो माह बाद मुझे होस आया तो गांव पहुंचा जहा मेरे तीन पुत्र व पत्नी ने बोला की अपनी जमीन को राजेंद्र, व प्रदीप को दान पत्र कर दिया, है,जब छानबीन की गई तो जमीन दान पत्र हो चुकी थी।तभी ग्राम प्रधान व सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा पंचायत बुलाई गई जिसमें पंचायत पर मेरे दोनो पुत्र नही आए, तो मैं अपने अन्य तीन पुत्र व पत्नी के साथ टैक्टर से खेत जोतवाने गया तो मेरे दो पुत्र राजेन्द्र व प्रदीप गुंडों के साथ पहुंचे जिससे हम सभी जान बचाकर थाने पहुंचे जहा पर कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसको लेकर आज एसडीएम के पास आए है,जो छल कपट से मेरी जमीन को दान करा ली गई है, उसको वापस मेरे नाम करवाई जाए, और दोनो पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र