छात्र शौर्य द्विवेदी ने कबाड़ी से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक
छात्र शौर्य द्विवेदी ने कबाड़ी से बनाई इलेक्ट्रिक बाइक

फतेहपुर। प्लेवे इंग्लिश स्कूल में कक्षा दस के एक होनहार छात्र शौर्य द्विवेदी ने कबाड़ से इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। छात्र शौर्य द्विवेदी का मन विज्ञान संबंधित चीज़ में अधिक लगता है।
गौतमनगर निवासी व जिला अस्पताल में कार्यरत अपने पिता मनीष द्विवेदी की बाइक का रोज़ रोज़ पेट्रोल खत्म होने व घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अपने पिता के लिये इलेक्ट्रिक बाइक बनाने का विचार आया। कबाड़ से पुरानी बाइक की बॉडी चार हज़ार रुपए में खरीदने के बाद उसमें कुछ बदलाव करने के बाद इलेक्ट्रिक रिक्शा की मोटर व अधिक बैकअप देने के लिए लिथियम बैटरी लगा दिया। स्टार्ट व कंट्रोल पैनल ई-रिक्शा का लगाने के बाद इलेक्ट्रिक बाइक तैयार हो गई। इलेक्ट्रिक बाइक में तीन अलग अलग स्पीड मोड़ है व रिवर्स में भी चल सकती है। एक बार चार्ज करने के बाद 80 किमी की दूरी तय करेगा। शौर्य द्विवेदी के पिता मनीष द्विवेदी ने बताया कि बेटे की लगन देखकर उनके द्वारा उसके सभी प्रयोगों व कार्याें की सराहना कर बढ़ावा देने की कोशिश की जाती है। शौर्य ने बताया कि उसके मन मे आने वाले वैज्ञानिक विचारों को घर के सभी सदस्यों द्वारा सराहा जाता है। एक नामी गिरामी कम्पनी की डेढ़ लाख रुपये कीमत की इलेक्ट्रिक बाइक को देखकर उसके मन मे अपने पिता के लिए बाइक बनाने का आइडिया आया। स्कूल की पढ़ाई के बीच बाइक को बनाने में उसे आठ महीने का समय लगा। इस दौरान विभिन्न पुर्जाें के लिए अलग अलग कम्पनियों के पार्ट्स का सहारा लेना पड़ा और लगभग चालीस हजार रुपये में उसकी बाइक तैयार हो गई। शौर्य की बाइक चार सौ किलो तक का वजन ले जाने में भी सक्षम है। शौर्य इससे पहले अपनी साधारण साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल के तौर पर तैयार कर चुके है। जबकि उनके द्वारा थर्माकोल व अन्य नार्मल पुर्जाे की मदद से फ्रिज व कूलर भी बनाया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर पिता मनीष द्विवेदी समेत मोहल्ले वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। वही जानकारी मिलने पर प्लेवे इंग्लिश के प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी व प्रधानाचार्य इरम जाफरी ने भी छात्र की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
---------------------------------------------------------------------------------
निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत
फतेहपुर। शहर क्षेत्र के खलीलनगर में नए घर के निर्माण के दौरान शनिवार को दूसरी मंजिल से गिरकर 35 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मिश्रामऊ गांव निवासी राजमिस्त्री शंभू दयाल शहर के खलीलनगर निवासी निसार अहमद के नए घर का निर्माण कर रहा था। बताते हैं कि वह अपने साथ गांव के ही मजदूर शिवरतन पुत्र चंद्रभूषण को लेकर आया था। दिन में लगभग ग्यारह बजे दूसरी मंजिल में काम करने के दौरान पैर फिसलने से शिवरतन नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलियाबाद में शनिवार की दोपहर घर के बाहर बने कमरे में 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के चाचा ने गांव के ही चार लोगों पर दो दिन पूर्व मारने-पीटने का आरोप लगाया है। जिनके डर व दहशत से भतीजे ने घटना को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार अलियाबाद गांव निवासी चंद्रभान का पुत्र विनय ने आज दोपहर घर के बाहर बने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के दादा गुलबदन सिंह ने बताया कि गांव के गांव के ही सविता बिरादरी के यहां दो माह पूर्व चोरी हुई थी। जिस पर झूठा आरोप लगाते हुए दस व ग्यारह जुलाई को उसके भतीजे को बुरी तरह पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने गांव के ही एक युवक को उठाया था। जिसने पुलिस को बताया कि चारों ने उसे धमकी दी थी कि अगर उसके खिलाफ झूठी गवाही नही दोगे तो मारेंगे। पुलिस को जब सच्चाई पता चली तो उसे छोड़ दिया। आज दिन में चारों की दहशत की वजह से उसने घटना को अंजाम दिया है। मृतक के परिजनों ने चारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
---------------------------------------------------------------------------------
युवक को सर्प ने डसा, भर्ती
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरदौली में शनिवार की सुबह खेत में काम कर रहे 30 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार उरदौली गांव निवासी रामस्वरूप का पुत्र सुनील आज सुबह खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में चार घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकितसालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के दीवान का पुरवा गांव निवासी रामप्रसाद का 27 वर्षीय पुत्र अजय शुक्रवार की देर शाम कस्बा से घर वापस आ रहा था। जब वह सातमील के समीप पहुंचा तभी अचानक सड़क पार कर रहे घोड़े से टकरा गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसी प्रकार राधानगर थाना क्षेत्र के रमवां गांव निवासी रामदास का 60 वर्षीय पुत्र बुधराज शुक्रवार की शाम पैदल राधानगर आ रहा था जब वह अंदौली पुलिया के पास पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उधर ललौली थाना क्षेत्र के जजरहा गांव निवासी कैलाश का 40 वर्षीय पुत्र सुमित स्कूटी से शहर आ रहा था। तभी गाजीपुर थाना क्षेत्र के चकसकरन के समीप सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी तरह जालौन जनपद के औरेई गांव निवासी रूपनारायण का पुत्र सतीश कुमार कल शाम जनपद आ रहा था। इसी दौरान एनएच-2 में अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां सुमित की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र