बांदा पुलिस द्वारा अपराधियों पर की जा रही है कार्यवाही
10 अपराधियों की माह जुलाई- 2024 में खोली गई हिस्ट्रीशीट
बाँदा - जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा की जा रही है कड़ी कार्यवाही । लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले 10 अपराधियों की माह जुलाई- 2024 में खोली गई हिस्ट्रीशीट । अभ्यस्त अपराधियों पर पुलिस द्वारा रखी जा रही है कड़ी नजर ।अपराध एवं अपराध के प्रति मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा अभ्यस्त अपराधियों पर निरंतर कड़ी कार्यवाही की जा रही है । पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु कई ठोक कार्यवाही की गई है । विगत दिनों जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद में “ऑपरेशन ईगल” शुरु किया गया जिसके अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से संगठित अपराध पर कार्यवाही की जा रही है साथ ही ऐसे अपराध से जुड़ें अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अभ्यस्त अपराधियों पर भी कड़ी कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में विगत वर्षों से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहकर शांति एवं कानून-व्यवस्था को प्रतिकूल रुप से प्रभावित करने वाले *10 अभ्यस्त अपराधियों हिस्ट्रीशीट* माह जुलाई- 2024 में खोली गई है जो कि अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही है । केवल *माह जुलाई में 10 अभ्यस्त अपराधियों* की हिस्ट्रीशीट खोली गई है जिसमें थाना *कोतवाली नगर से 04, थाना बबेरु से 03, थाना नरैनी से 02 तथा थाना मरका से 01 अपराधी* शामिल हैं । इन अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुलने पुलिस को इन अपराधियों की लगातार निगरानी करने तथा अपराध की रोकथाम करने में मदद मिलेगी । माह जुलाई-2024 में जिन 10 अपराधियों की हिस्टीशीट खोली गई उनके विवरण इस प्रकार हैं-
*थाना कोतवाली नगर-*
1- रज्जन उर्फ राहुल सैनी पुत्र अशोक सैनी नि0 निम्नीपार थाना कोतवाली नगर बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 580/23 धारा 395/412 भादवि थाना को0 नगर बांदा
B. मु0अ0सं0 345/21 धारा 379/411 भादवि थाना को0 नगर बांदा
C. मु0अ0सं0 664/19 धारा 307/324/332/353/504/511 भादवि थाना को0 नगर बांदा
D. मु0अ0सं0 665/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना को0 नगर बांदा
E. मु0अ0सं0 771/18 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट थाना को0 नगर बांदा
F. मु0अ0सं0 356/17 धारा 411 भादवि थाना को0 नगर बांदा
G. मु0अ0सं0 416/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना को0 नगर बांदा
H. मु0अ0सं0 542/15 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना को0 नगर बांदा
2- लिल्ला उर्फ राहुल नि0 रामा का इमामबाड़ा अलीगंज थाना कोतवाली नगर बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 580/23 धारा 395/412 भादवि थाना को0 नगर बांदा
B. मु0अ0सं0 77/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना को0 नगर बांदा
C. मु0अ0सं0 580/23 धारा 395/412 भादवि थाना को0 नगर बांदा
D. मु0अ0सं0 195/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना को0 नगर बांदा
3- मंगल राजपूत पुत्र रामप्रताप राजपूत नि0 चौसठ जोगिनी खांईपार थाना कोतवाली नगर बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 580/23 धारा 395/412 भादवि थाना को0 नगर बांदा
B. मु0अ0सं0 202/20 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना को0 नगर बांदा
C. मु0अ0सं0 475/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना को0 नगर बांदा
D. मु0अ0सं0 529/15 धारा 379/411 भादवि थाना को0 नगर बांदा
4- अवधेश कुमार शिवहरे नि0 जवाहर नगर थाना कोतवाली नगर बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 100/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सजेती जनपद कानपुर नगर
B. मु0अ0सं0 731/21 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर
*थाना बबेरु-*
1- द्विजेन्द्र द्विवेदी पुत्र छिन्ना द्विवेदी नि0 मझीवां थाना बबेरु जनपद बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 107/20 धारा 306/447/448/34 भादवि थाना गिरवां जनपद बांदा
B. मु0अ0सं0 68/20 धारा 411/413/419/420 भादवि थाना मटौंध जनपद बांदा
C. मु0अ0सं0 598/18 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवली नगर जनपद बांदा
D. मु0अ0सं0 623/28 धारा 380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा
E. मु0अ0सं0 151/18 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना तिन्दवारी जनपद बांदा
F. मु0अ0सं0 150/18 धारा 41/411/420 भादवि थाना तिन्दवारी जनपद बांदा
G. मु0अ0सं0 42/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना बबेरु जनपद बांदा
H. मु0अ0सं0 48/16 धारा 411/41/414/467/468/471 भादवि थाना बबेरु जनपद बांदा
2- कमलेश यादव पुत्र राममूरत यादव नि0 सिमौनी थाना बबेरु जनपद बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 27/22 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना बबेरु जनपद बांदा
B. मु0अ0सं0 295/21 धारा 323/504/506/386 भादवि थाना बबेरु जनपद बांदा
C. मु0अ0सं0 297/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बबेरु जनपद बांदा
D. मु0अ0सं0 299/21 धारा 41/411/413/414/472 भादवि थाना बबेरु जनपद बांदा
E. मु0अ0सं0 133/21 धारा 411 भादवि थाना बबेरु जनपद बांदा
3- रामभवन यादव पुत्र नत्थू यादव नि0 अमरिहया पुरवा, बर्रांव थाना बबेरु जनपद बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 452/22 धारा 147/148/149/323/504/506/307/302/286/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना बबेरु जनपद बांदा
B. मु0अ0सं0 233/22 धारा 307 भादवि थाना कमासिन जनपद बांदा
C. मु0अ0सं0 234/22 धारा 3/25/27/30 आयुध अधिनियम थाना कमासिन जनपद बांदा
*थाना नरैनी-*
1- अमनदीप मस्ताना पुत्र सुरेन्द्र मस्ताना नि0 किदवई नगर थाना नरैनी जनपद बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 18/24 धारा 366/506 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
B. मु0अ0सं0 212/23 धारा 363/366 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
C. मु0अ0सं0 163/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
D. मु0अ0सं0 186/21 धारा 386/387/452/392/323/504/506 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
E. मु0अ0सं0 217/19 धारा 147/323/427 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
2- दिनेश रुपौलिहा पुत्र रामऔतार नि0 देविन मोहल्ला थाना नरैनी जनपद बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 191/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
B. मु0अ0सं0 217/19 धारा 147/323/427 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
C. मु0अ0सं0 125/14 धारा 376(घ)/323/504/506 भादवि व 6 पॉक्सो तथा 3(2)5 SC/ST एक्ट थाना नरैनी जनपद बांदा
D. मु0अ0सं0 52/12 धारा 323/504/506 भादवि थाना नरैनी जनपद बांदा
*थाना मरका-*
1- रामकिशोर बड़कौना पुत्र केशपति नि0 बैरफ थाना मरका जनपद बांदा
*आपराधिक इतिहास-*
A. मु0अ0सं0 12/23 धारा 379/411/413 भादवि थाना मरका जनपद बांदा
B. मु0अ0सं0 471/22 धारा 380/411 भादवि थाना बिसण्डा जनपद बांदा
C. मु0अ0सं0 529/22 धारा 379/411/414 भादवि थाना कर्वी जनपद चित्रकूट
D. मु0अ0सं0 03/21 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बिसंडा जनपद बांदा
E. मु0अ0सं0 101/12 धारा 379/411 भादवि थाना बिसंडा जनपद बांदा
F. मु0अ0सं0 81/12 धारा 110G CrPC थाना मरका जनपद बांदा
G. मु0अ0सं0 07/12 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना मरका जनपद बांदा
H. मु0अ0सं0 131/11 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मरका जनपद बांदा
I. मु0अ0सं0 63/06 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना मरका जनपद बांदा
J. मु0अ0सं0 135/05 धारा 323/324 भादवि थाना मरका जनपद बांदा
K. मु0अ0सं0 134/05 धारा धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना मरका जनपद बांदा