विद्यालय में फीस वसूली और प्रताड़ना से परेशान, मां ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार
विद्यालय में फीस वसूली और प्रताड़ना से परेशान, मां ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

फतेहपुर।स्थानीय निवासी प्रीती सिंह ने जिलाधिकारी  को एक पत्र लिखकर अपने पुत्र अंश सिंह के साथ हुए अन्याय और प्रताड़ना की शिकायत की है। प्रीती सिंह के अनुसार, उनके पुत्र अंश सिंह का चार वर्ष पूर्व सागर कान्वेन्ट सेकेन्डरी स्कूल, सागर बिहार अन्दौली रोड, फतेहपुर में कक्षा 1 में एडमिशन हुआ था। 
प्रीती सिंह का आरोप है कि स्कूल प्रशासन प्रतिवर्ष एडमिशन फीस लेता है और कापी-किताबें व यूनिफार्म को विशेष दुकान से खरीदने के लिए दबाव बनाता है। उनका कहना है कि विद्यालय में पढ़ाने वाले अधिकतर शिक्षक पढ़ाने के लिए अर्हता नहीं रखते हैं और स्कूल मनमाने ढंग से फीस वसूलता है। फीस में किसी भी प्रकार की देरी होने पर बच्चों को प्रताड़ित किया जाता है और सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जाता है, जिससे बच्चे डिप्रेशन में चले जाते हैं और स्कूल जाने से मना कर देते हैं।
दिनांक 24 जुलाई 2024 को प्रीती सिंह के पुत्र अंश सिंह को सभी बच्चों के सामने बेइज्जत करके स्कूल से निकाल दिया गया। प्रीती सिंह का कहना है कि जब उन्होंने 23 जुलाई 2024 को स्कूल से फीस की रसीद मांगी, तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें रसीद देने से मना कर दिया और कहा कि उन्हें सभी जगह पैसा देना पड़ता है, इसलिए वे इस तरह की वसूली करेंगे। 
प्रीती सिंह ने जिलाधिकारी  से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच कराकर प्रतिवर्ष ली जाने वाली प्रवेश शुल्क और अधिक वसूली गयी फीस वापस कराई जाए और उनके पुत्र अंश सिंह को विद्यालय में पढ़ाई जारी रखने का आदेश दिया जाए। साथ ही, विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबन्धक के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
स्वामित्व योजना के तहत बांटी गईं 50467 घरौनियां, PM-CM के उद्धबोधन का दिखाया लाइव प्रसारण*
चित्र
बस में लगी भीषण आग…धू-धूकर जली, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा, चालक और परिचालक ने कूदकर बचाई जान*
चित्र