किसानों एवं जन सामान्य को होने वाले विद्युत समस्याओं के निस्तारण के संबंध में बैठक
बाँदा - जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में, किसानों एवं जन सामान्य को होने वाले विद्युत समस्याओं के निस्तारण के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को सिंचाई आदि के लिए विद्युत की आपूर्ति होना आवश्यक है,उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर को ठीक कराये जाने तथा विद्युत पोलों एवं जर्जर तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने लो वोल्टेज की समस्या को ठीक किए जाने तथा ट्रिपिंग में कमी लाने एवं सभी अधिकारियों को मोबाइल फोन को तत्काल रिसीव करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विद्युत के तीन नए सब स्टेशन की स्थापना हेतु तत्काल विद्युत सब स्टेशन हेतु कमासिन में एक स्थान पर भूमि आवंटित करने के साथ, नरैनी के करतल एवं बबेरू में भूमि चिन्हित किए जाने हेतु एसडीओ, विद्युत विभाग एवं उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी ,वित्त एवं राजस्व श्री राजेश कुमार सहित अधिशासी अभियंता विद्युत एवं अधीक्षण अभियंता विद्युत उपस्थित रहे l