लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में कृषि मंडी समिति किया
*लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में कृषि मंडी समिति किया गया वृक्षारोपण*


बिंदकी/ फतेहपुर, 15 जुलाई।पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारों को आत्मसात करते हुए आज जय_जवान_जय_किसान के सम्मान में कृषि उत्पादन मंडी समिति बिंदकी  में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शास्त्री जी के नारों के साथ स्वदेशी परिधान धोती- कुर्ता तथा स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देने के साथ - साथ प्रकृति के संदेश को समझने तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संदेश दिया गया, वरिष्ठ कृषकों की गरिमामयी उपस्तिथि ने सभी को अभिभूत कर दिया। 
 इस मौके पर मंडी सचिव 
 इंद्र कुमार ,  कृषि विपणन निरीक्षक  मनीष प्रताप सिंह, सुश्री स्वादेकिन, विवेक कुमार, श्री वीरेन्द्र कुमार,  नरेश कुमार, श्री ललित जी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र