भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल
भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के विजईपुर गांव की समीप दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के संवत गांव निवासी रामभवन का 25 वर्षीय पुत्र दुर्गा प्रसाद बाइक पर सवार होकर किशनपुर थाना क्षेत्र किसी काम से गया था। जब वह विजईपुर के समय पहुंचा तभी दूसरी बाइक सवार से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसमे दोनों बाइक सवार घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दुर्गा प्रसाद को सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। और दूसरा बाइक सवार अपना कहीं और इलाज करने चला गया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर दुर्गा का इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
ज़हरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के मेवना गांव में युवक ने घर के अंदर ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मेवना गांव निवासी कल्लू के 28 वर्षीय पुत्र पवन कुमार ने घर के अंदर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। जिससे कुछ समय पश्चात उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई। तुरंत परिजन उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दिया। तभी इलाज के दौरान ही युवक की मौत हो गई तो मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस में रखवा दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
बंद करते समय गेट पलटा, दबकर वृद्ध घायल
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर मजरे जाफराबाद गांव में गुरूवार की रात घर का गेट बंद करते समय गेट वृद्ध पर गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर मजरे जाफराबाद गांव निवासी स्वर्गीय जगन्नाथ का 90 वर्षीय पुत्र मौला अपने घर का गेट बंद कर रहा था। तभी गेट उसके ऊपर पलट गया जिससे दबकर मौला घायल हो गया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
किशोरी ने खाया ज़हरीला पदार्थ
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बीबीहाट गांव में किशोरी ने घर के अंदर ज़हरीला पदार्थ ख़ाकर आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बीबीहाट गांव निवासी सुरेंद्र कुमार की 16 वर्षीय पुत्री नेहा देवी ने घर के अंदर ज़हरीला पदार्थ ख़ाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तब परिजनों को जानकारी हुई। तुरंत परिजनों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने किशोरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
ई-रिक्शा पलटने से चालक गंभीर
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो के समीप ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर गांव निवासी कल्लू का 40 वर्षीय पुत्र गोपाल ई-रिक्शा चालक है। आज वह अपना रिक्शा लेकर किसी काम से हरदो गया था। तभी उसका रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें रिक्शा चालक गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध अवस्था में किशोरी ने फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के तारा पर मजरे सुदनपुर गांव में संदिग्ध अवस्था में किशोरी ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तारा पर मजरे सूदनपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू ने घर के अंदर सन्दिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने जब किशोरी को फाँसी के फन्दे से लटका हुआ देखा तो घर मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ