स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान एवं 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के सफल क्रियावन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान एवं 9 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के सफल क्रियावन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न


फतेहपुर स्वतंत्रता दिवस पर 13 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान एवं 09 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के सफल क्रियान्वयन हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी० इन्दुमती की अध्यक्षत में सम्पन्न हुई। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विभाग हर घर तिरंगा कार्यक्रम में मा० जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें तथा सभी विभागों में जहां पर तिरंगा फहराया जाना है, चिन्हित कर नोडल अधिकारी नामित कराये एवं यह भी सुनिश्चित करे कि तिरंगा झण्डा फहराते समय की फोटोग्राफ्स सुस्पष्ट हो ताकि निर्धारित वेबसाईट पर अपलोड की जा सकें। खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, एआरटीओ, पुलिस विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विभागों को जो लक्ष्य मिला है, जिला पंचायत राज अधिकारी को अवगत कराये तथा झण्डा फहराते समय सेल्फी, फोटोग्राफ्स, रील अवश्य बनायें।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 06 लाख, 80 हजार झण्डे लगाये जाने है, ग्रामीण क्षेत्रों के लिये उपायुक्त स्वतः रोजगार के माध्यम से स्वंय सहायता समूह की दीदियों द्वारा 04 लाख 74 हजार झण्डे का निर्माण काराया जा रहा है एवं शहरी क्षेत्रों के लिये राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वंय सहायता समूह की दीदियों द्वारा 02 लाख 06 हजार तिरंगा झण्डो का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने आवास, स्कूल, सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराना / लगाना, झण्डा लगाते / फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिये। आवासों एवं प्रतिष्ठानों में लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समय अवधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जाय। विशेष परिस्थितयों में झण्डा रात्रि में भी फहराया जा सकता है। झण्डे का निर्माण 03 अनुपात 02 में होना चाहिये, झण्डे का आकार आयताकार हो, झण्डे में तीन रंगों में सबसे उपर केसरिया, बीच में सफेद तथा नीचे हरे रंगा का प्रयोग कर बनाये, साथ ही सफेट पट्टी में 24 तीलियों वाले अशोक चक को बाद में प्रिन्ट कराया जाना है।
    जिलाधिकारी महोदया ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है। इसके 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह जनपद में 09 अगस्त को गरिमापूर्ण भाव में मनाया जाय। उक्त कार्यक्रम के अन्तर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला/पेटिंग, सुलेख एवं निबन्ध, भाषण एवं वाद विवाद, प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सभी स्कूलों व संस्थाओं में आजादी के नायको के चित्र देश भक्ति नारे, लिखी प्रट्टीकाओं को हाथ में लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी। शैक्षणिक संस्थानों के प्राचार्यो/अध्यापकों द्वारा प्रार्थना सभा के समय काकोरी ट्रेन एक्शन/घटनाओं पर विधिवत प्रकाश डालते हुए छात्र/छात्राओं को पढ़कर सुनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त समस्त शहीद स्मारकों, स्मृति स्थलों, अमृत सरोवरो, अमृत वाटिकाओं पर उपस्थित सम्मानित नागरिकों को काकोरी ट्रेन एक्शन को वृतांत को पढ़कर सुनाया जायेगा। साथ ही काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित चित्र व अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, सेवा समपर्ण, राष्ट्र धुन एवं ब्रास बैण्ड का वादन आदि कार्यक्रम आयोजित होगे।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, उपायुक्त स्वताः रोजगार, डीसी मनरेगा, एआरटीओ, समस्त खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र